ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरबस से गिरकर सहारनपुर के किशोर की मौत

बस से गिरकर सहारनपुर के किशोर की मौत

सफर के दौरान बस से नीचे गिरकर घायल किशोर की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही जा रही...

बस से गिरकर सहारनपुर के किशोर की मौत
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरThu, 22 Feb 2024 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

सफर के दौरान बस से नीचे गिरकर घायल किशोर की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।

गुरूवार को काशीपुर नगीना मार्ग पर संचालित निजी बस काशीपुर से अफजलगढ़ आ रही थी। इस दौरान मेघपुर मोड़ के समीप पहुंचते ही बस के पायदान पर खडे होकर सफर कर रहा किशोर अनियंत्रित होकर अचानक बस से नीचे गिर कर घायल हो गया। घटना स्थल पर एकत्र राहगीरों ने किशोर को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक द्वारा उसको मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की शिनाख्त सहारनपुर स्थित नाजिम कालोनी निवासी रहमान पुत्र खलील अहमद (17 साल) के रूप में की गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज का कहना है कि मृतक के परिजनों को घटना से अवगत करा दिया गया है। परिजनों की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।