ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशआठ उपकेंद्रों पर चला काम, 55 हजार घरों में रही बिजली गुल

आठ उपकेंद्रों पर चला काम, 55 हजार घरों में रही बिजली गुल

कई दिनों से शहर एवं देहात की बिजली व्यवस्था सुधार को लेकर उपकेंद्रों का मेंटीनेंस किया जा रहा है। सुबह से 10 से शाम पांच बजे तक अलग-अलग समय में...

आठ उपकेंद्रों पर चला काम, 55 हजार घरों में रही बिजली गुल
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीFri, 16 Feb 2024 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

बरेली, कार्यालय संवाददाता। कई दिनों से शहर एवं देहात की बिजली व्यवस्था सुधार को लेकर उपकेंद्रों का मेंटीनेंस किया जा रहा है। सुबह से 10 से शाम पांच बजे तक अलग-अलग समय में उपकेंद्रों पर मेंटिनेंस कार्य कराए गए। जिसकी वजह से करीब 55 हजार घरों में बिजली की समस्या हुई। हालांकि कुछ क्षेत्रों में अघोषित कटौती की भी शिकायतें हुईं। बरहाल, पांच बजे के बाद बिजली की सप्लाई सभी जगह सही हो गई।
बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है, शुक्रवार को हरुनगला विद्युत उपकेंद्र के 11 केवी टीपीनगर फीडर पर मेंटेनेंस 11 से तीन बजे तक चला। जिसकी वजह से मेगा मेंशन जीप ग्रीन ,ट्रांसपोर्ट नगर आदि क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बंद रही। पीरबहोड़ा उपकेंद्र 11 केवी पर सुबह 10 से दो बजे तक कार्य कराया गया। यहां भी कूर्मांचलनगर, मुंशीनगर आदि कालोनियों में सप्लाई बाधित हुई। वीरसावरकरनगर 11 केवी उपकेंद्र पर तीन से पांच बजे तक मेंटिनेंस कार्य हुआ। महानगर फीडर पर 10 से 2 बजे तक मेंटेनेंस चला। शहीद भगत सिंह, आशुतोष सिटी आदि जगह बिजली प्रभावित हुई। जगतपुर फीडर पर 10 से दो बजे तक काम हुआ। जिसकी वजह से चुंगी, मीरा की पैठ, आकाशपुरम आदि जगह घरों में बिजली संकट रहा। इन उपकेंद्रों पर मेंटिनेंस के कारण पूरे दिन करीब 55 हजार उपभोक्ता परेशान रहे। लोगों के घरों में बिजली बाधित रही।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।