ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराओपन वर्ग में ईशान वार्ष्णेय और रुचि चौधरी विजेता बने

ओपन वर्ग में ईशान वार्ष्णेय और रुचि चौधरी विजेता बने

श्रवण बैडमिंटन अकादमी में रविवार को एकदिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। बच्चों ने पुरस्कार जीतने के लिए पूरे जोश के साथ अपना हुनर...

ओपन वर्ग में ईशान वार्ष्णेय और रुचि चौधरी विजेता बने
हिन्दुस्तान टीम,आगराSun, 19 May 2024 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रवण बैडमिंटन अकादमी में रविवार को एकदिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। बच्चों ने पुरस्कार जीतने के लिए पूरे जोश के साथ अपना हुनर दिखाया। बालक अंडर-7 में लोकेश चौधरी विजेता, निर्वांश महाजन उपविजेता, अंडर-9 में रेयांश गर्ग विजेता, हेतार्थ गौर उपविजेता, अंडर-11 में ऋषिक गर्ग विजेता, कृषिव बजाज उपविजेता रहे।

अंडर-13 में माधव गोयल विजेता, कृषिव जैन उपविजेता, अंडर-15 में धैर्य होतचंदानी विजेता, रौनक लालवानी उपविजेता रहे। ओपन कैटेगरी में ईशान वार्ष्णेय विजेता, कनिष्क रहेजा उपविजेता बने। बालिका वर्ग में अंडर-9 में आरना दुबे विजेता, आरना गुप्ता उपविजेता, अंडर-11 में ग्रेसी जैन विजेता, अनन्या पिप्पल उपविजेता, अंडर-13 में माही मयानी विजेता, श्रृष्टि सिंह उपविजेता, अंडर-15 में कृति वर्मा विजेता, भक्ति वाधवानी उपविजेता बनीं। ओपन में आशिता वरयानी विजेता, माहिरा कक्कड़ उपविजेता बनीं। महिला वर्ग में रुचि चौधरी विजेता, प्रशंसा जैन उपविजेता रही। मैचों के दौरान विनोद सीतलानी, डा. निखिल पुरसनानी, मलिका महाजन, शीतल महाजन, डॉ. निधि अग्रवाल, अमित उपाध्याय, अनुभव सक्सेना, नंदकिशोर, नितिन गौतम, नितेश, राजू उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।