Hindi News राजस्थान Udaipur Kanhaiya Lal Murder LIVE: गुरुवार को उदयपुर जाएंगे CM गहलोत, कन्हैयालाल के परिजनों से करेंगे मुलाकात

Udaipur Kanhaiya Lal Murder LIVE: गुरुवार को उदयपुर जाएंगे CM गहलोत, कन्हैयालाल के परिजनों से करेंगे मुलाकात

udaipur kanhaiya lal murder: उदयपुर में कन्हैयालाल की मंगलवार को सिर कलम करके क्रूरता से हत्या कर दी गई। नूपुर शर्मा के समर्थन में किए गए एक पोस्ट की वजह से हत्या। राजस्थान के साथ पूरे देश में आक्रोश।

Udaipur Kanhaiya Lal Murder LIVE: गुरुवार को उदयपुर जाएंगे CM  गहलोत, कन्हैयालाल के परिजनों से करेंगे मुलाकात
सुरक्षा बल तैनात
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीPublished By: Sudhir JhaEdited By: Swati Kumari
Wed, 29 Jun 2022 10:39 PM

Udaipur Kanhaiya Lal Murder LIVE: राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को कन्हैयालाल नाम के टेलर की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पैगंबर मोहम्मद को लेकर बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट की वजह से मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद नाम के आरोपियों ने उसका गला रेत दिया। कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान में घुसे आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला किया। कन्हैयालाल की हत्या से उपजे आक्रोश को देखते हुए अशोक गहलोत सरकार ने पूरे राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है और सभी जिलों में धारा 144 लगा दी है। दोनों आरोपी  राजसमंद से गिरफ्तार कर लिए गए हैं। सरकार ने धमकी के बावजूद समझौता कराने वाले पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। कन्हैया के परिजनों के लिए आर्थिक मदद और परिवार के दो सदस्यों को नौकरी देने का ऐलान किया गया है। नीचे हम आपको इस घटना से जुड़ी Live Updates दे रहे हैं।

Wed, 29 Jun 2022 10:39 PM

भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर तुष्टिकरण की नीति का आरोप लगाया, कांग्रेस का पलटवार

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी की निर्ममता से हत्या कर दिये जाने की घटना को लेकर बुधवार को अशोक गहलोत सरकार पर करारा प्रहार किया और आरोप लगाया कि एक समुदाय के प्रति कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की नीति के चलते राज्य में आतंकी संगठन फल-फूल रहे हैं।  वहीं, कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि राज्य (राजस्थान) में सरकार अपने राजधर्म से पूरी तरह से अवगत है और मामले में धर्म या जाति देखे बगैर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। 
 

Wed, 29 Jun 2022 10:37 PM

उदयपुर में पुलिस थाना क्षेत्रवार कार्यपालक मज्ट्रिरेट नियुक्त

राजस्थान के उदयपुर शहर में मंगलवार को धानमंडी थाना क्षेत्र में घटित हत्याकांड के बाद सांप्रदायिक सद्भाव एवं कानून व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना को देखते हुए कार्यपालक मज्ट्रिरेट नियुक्त किए गए हैं।  जिला मज्ट्रिरेट ताराचंद मीणा ने एक आदेश जारी कर गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के लिए सुधांश सिंह एवं रागिनी डामोर, प्रतापनगर के लिए वृद्धि चंद गर्ग, श्वेता फगेडिया व अनिता मीणा, हिरणमगरी थाना क्षेत्र में अनिल शर्मा एंव बृजेश गुप्ता, सुखेर के लिए श्रीमती कविता पाठक, सुश्री प्रियंका जोधावत व श्रीमती मोनिका जाखड़, अंबामाता में गोविंद सिंह राणावत, सुश्री ज्योति ककवानी एवं इंद्रजीत सिंह को कार्यपालक मज्ट्रिरेट नियुक्त किया है। 
 

Wed, 29 Jun 2022 10:36 PM

गुरुवार को उदयपुर जाएंगे CM गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को उदयपुर जाएंगे जहां वे मृतक कन्हैयालाल के परिजनों से मिलेंगे। गहलोत सुबह दस बजे उदयपुर के लिए रवाना होंगे। शर्मा एवं पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर भी उदयपुर जायेंगे।
 

Wed, 29 Jun 2022 06:40 PM

उदयपुर में एक दर्जी की सनसनीखेज हत्या: उत्तर प्रदेश में भी बढ़ाई गई सतर्कता

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डी. एस. चौहान ने बुधवार को कहा कि राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी की सनसनीखेज हत्या के मामले को लेकर उत्तर प्रदेश में भी सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई है। चौहान ने बातचीत में कहा, उदयपुर की घटना के बाद पूरे प्रदेश में सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री डालने वाले लोगों के खिलाफ हम बहुत सख्त कार्रवाई करेंगे। हमारी प्राथमिकता हर हाल में प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने की है।
 

Wed, 29 Jun 2022 04:50 PM

पुलिस, NIA, SIT की टीमें उदयपुर में मौके पर पहुंची

पुलिस, एनआईए, एसआईटी, एफएसएल और एटीएस की टीमें उदयपुर में मौके पर पहुंची हैं।  मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Wed, 29 Jun 2022 04:31 PM

राजसमंद के भीम में तनाव, पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल

राजसमंद जिले के भीम कस्बे में भीड़ में से एक युवक ने पुलिसकर्मी को तलवार से हमला कर घायल कर दिया। उदयपुर हत्याकांड के विरोध में राजसमंद जिला बंद के दौरान भीम में भी विभिन्न संगठनों की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा था, तभी यह घटना हुई। माहौल बिगड़ने पर पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। भीम वहीं जगह है जहां से उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ा गया था। सूत्रों के मुताबिक प्रदर्शन के दौरान एकत्र भीड़ में कुछ युवक माहौल बिगाड़ने लगे। पुलिस ने रोका तो भीड़ में से एक युवक ने कॉन्स्टेबल संदीप चौधरी के गर्दन पर तलवार से वार कर दिया। इस हमले के बाद मौके पर तनाव का माहौल हो गया। पुलिस को भी आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इधर, कॉन्स्टेबल को प्राथमिक उपचार के बाद ब्यावर और उसके बाद उसे अजमेर रेफर किया गया। तलवार से हमला करने वाले युवक के बारे में पता नहीं चला है। राजसमन्द एसपी सुधीर चौधरी व एडीएम रामचरण शर्मा है मौके पर पहुंचे और सभी से शांति बनाएं रखने की अपील की। इस मुद्दे को लेकर राजसमंद में भी बाजार बंद रहे।

Wed, 29 Jun 2022 04:06 PM

हत्यारों का एनकाउंटर हो या मिले फांसी', कन्हैया लाल के बेटे की मांग

कन्हैया लाल के बेटे ने कहा, 'हम चाहते हैं कि या तो उनका (हत्यारों का) एनकाउंटर हो जाए या उन्हें फांसी पर लटका दिया जाए। उनमें डर पैदा करने की जरूरत है

Wed, 29 Jun 2022 03:46 PM

तीन अन्य लोग हिरासत में: डीजीपी एमएल लाठेर

राजस्थान के डीजीपी एमएल लाठेर ने कहा, 'अब तक दो लोग मुख्य आरोपी हैं। उनके अलावा, हमने तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया है, जिनके साथ वे संपर्क में थे'
 

Wed, 29 Jun 2022 03:26 PM

हत्यारों को दी जाए फांसी की सजा: कन्हैया लाल की पत्नी की मांग

कन्हैया लाल की पत्नी ने कहा, 'हम मांग करते हैं कि जिन लोगों ने उनकी (कन्हैया लाल) हत्या की, उन्हें फांसी की सजा दी जानी चाहिए, हम उनकी मौत की सजा की मांग करते हैं और न्याय की मांग करते हैं'
 

Wed, 29 Jun 2022 03:20 PM

UAPA के तहत मामला दर्ज

उदयपुर की घटना पर आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि घटना प्रथम दृष्टया आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है। दोनों आरोपियों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है। इस घटना में मुकदमा UAPA के तहत दर्ज किया गया है इसलिए अब आगे की जांच NIA द्वारा की जाएगी जिसमें अशोक गहलोत ने कहा, 'राजस्थान ATS पूर्ण सहयोग करेगी। पुलिस एवं प्रशासन पूरे राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं उपद्रव करने के प्रयासों पर सख्ती से कार्रवाई करें। 
वर्तमान हालात को देखते हुए पुन: अपील करता हूं कि सभी पक्ष शांति बनाए रखें'

Wed, 29 Jun 2022 03:12 PM

'यह इस्लाम के खिलाफ', बोले जामा मस्जिद के इमाम

दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम ने उदयपुर में टेलर की बेरहमी से हुई हत्या के मामले में बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, 'यह काम न सिर्फ कायरता का है, बल्कि इस्लाम के खिलाफ भी है। 
Wed, 29 Jun 2022 03:06 PM

राजस्थान सरकार सतर्क है: मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'हम सभी उदयपुर की घटना की निंदा करते हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने की त्वरित कार्रवाई; दो-तीन घंटे में अपराधियों को पकड़ लिया गया। यह और सबूत है कि राजस्थान सरकार सतर्क है और कानून व्यवस्था बनाए रखती है, इसलिए उनका मनोबल गिराना ठीक नहीं है। सिर्फ राजस्थान में ही नहीं, यूपी, असम वगैरह से ऐसे मामले सामने आए हैं। पीएम और एचएम को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए। पीएम को लोगों से अपील करनी चाहिए कि वे इस तरह की घटनाओं में शामिल न हों। लोगों को भड़काऊ भड़काऊ भाषणों में शामिल नहीं होना चाहिए। 

Wed, 29 Jun 2022 03:04 PM

आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाले पांच पुलिसकर्मियों को मिलेगा प्रमोशन

अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा, "उदयपुर की घटना में शामिल आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी करने वाले पांच पुलिसकर्मियों श्री तेजपाल, श्री नरेन्द्र, श्री शौकत, श्री विकास एवं श्री गौतम को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन देने का फैसला किया है।'

Wed, 29 Jun 2022 03:00 PM

एनकाउंटर कर दिया जाए, पिता कन्हैयालाल के हत्यारों के लिए बेटों ने मांगी सख्त सजा

कन्हैया के बेटों ने कहा है कि पिता को पोस्ट के बारे में कुछ पता नहीं था। एक बेटे ने ही नूपुर के समर्थन में पोस्ट किया था। बेटों ने पिता कन्हैयालाल के हत्यारों के लिए सख्त सजा की मांग है

Wed, 29 Jun 2022 02:20 PM

सीएम गहलोत ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

सीएम गहलोत ने ट्वीट किया, 'उदयपुर की घटना पर आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि घटना प्रथम दृष्टया आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है। दोनों आरोपियों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है। इस घटना में मुकदमा UAPA के तहत दर्ज किया गया है इसलिए अब आगे की जांच NIA द्वारा की जाएगी जिसमें राजस्थान ATS पूर्ण सहयोग करेगी। पुलिस एवं प्रशासन पूरे राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं उपद्रव करने के प्रयासों पर सख्ती से कार्रवाई करें।'

Wed, 29 Jun 2022 01:58 PM

उदयपुर दर्जी हत्या: एनआईए ने अपने हाथ में लिया जांच का मामला

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने राजस्थान के उदयपुर में एक व्यक्ति की नृशंस हत्या की जांच अपने हाथ में ले ली है और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
Wed, 29 Jun 2022 01:56 PM

CM अशोक गहलोत ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के बाद राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की
Wed, 29 Jun 2022 01:41 PM

नाजिम वगैराह पांच जनों ने करवाया था केस दर्ज, पुलिस कर रही है पूछताछ

कन्हैयालाल के खिलाफ जिन लोगों ने नाजिम वगैराह पांच जनों ने केस दर्ज करवाया था, उनके साथ समझौता हुआ था। पुलिस इन पांचों से भी पूछताछ कर रही है।

Wed, 29 Jun 2022 01:38 PM

कन्हैया लाल का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार

मृतक कन्हैयालाल का दाह संस्कार हो गया है। लोग अपने घरों की ओर रवाना हो गए हैं।

Wed, 29 Jun 2022 01:36 PM

उदयपुर दर्जी हत्या: गृह मंत्रालय ने एनआईए को जांच अपने हाथ में लेने का दिया निर्देश

केंद्र ने उदयपुर में दर्जी की हत्या की घटना को एक आतंकवादी कृत्य मानते हुए बुधवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को मामले की जांच अपने हाथ में लेने और इसमें किसी भी संगठन या अंतरराष्ट्रीय संलिप्तता का पता लगाने का निर्देश दिया है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, '' गृह मंत्रालय ने एनआईए को राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैया लाल तेली की नृशंस हत्या की जांच करने का निर्देश दिया है।'' उन्होंने कहा, '' किसी भी संगठन और अंतरराष्ट्रीय संलिप्तता की गहन जांच की जाएगी।''