ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News देश8 साल की बेटी को पिता ने पिला डाली शराब, बच्ची अस्पताल में भर्ती, गिरफ्तार

8 साल की बेटी को पिता ने पिला डाली शराब, बच्ची अस्पताल में भर्ती, गिरफ्तार

उत्तर केरल के कासरगोड जिले के होसदुर्ग में नाबालिग बेटी को कथित रूप से शराब पिलाने वाले 45 वर्षीय पिता को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आरोप है कि राधाकृष्णन रविवार को...

8 साल की बेटी को पिता ने पिला डाली शराब, बच्ची अस्पताल में भर्ती, गिरफ्तार
एजेंसी,नई दिल्लीTue, 29 Jun 2021 02:29 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर केरल के कासरगोड जिले के होसदुर्ग में नाबालिग बेटी को कथित रूप से शराब पिलाने वाले 45 वर्षीय पिता को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आरोप है कि राधाकृष्णन रविवार को अपने घर पर शराब पी रहा था, उसी समय उसने अपनी आठ वर्षीय बेटी को भी शराब पिला दी। इसके बाद बच्ची की तबियत खराब हो गई और उसकी मां उसे नजदीक के अस्पताल ले गई।

अस्पताल के अधिकारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसने वहां पहुंचकर बच्ची का बयान दर्ज किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ''बच्ची के वक्तव्य के आधार पर एक मामला दर्ज किया गया और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया।

 उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं तथा किशोर न्याय कानून की धारा 77 के तहत आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यहां स्थानीय अदालत ने आरोपी को दो हफ्ते की रिमांड पर भेज दिया।