फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News लाइफस्टाइलHappy New Year 2024 Shayari: रात का चांद सलाम करे...हैपी न्यू ईयर कहने के लिए बेस्ट हैं ये शायरियां

Happy New Year 2024 Shayari: रात का चांद सलाम करे...हैपी न्यू ईयर कहने के लिए बेस्ट हैं ये शायरियां

Best New Year Shayari In Hindi: साल 2023 का आज आखिरी दिन है। ऐसे में नए साल पर अपनों को विश करने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं हैप्पी न्यू ईयर की शानदार शायरी। अपनों को भेजने के लिए पढ़िए बेस्ट शायरी

Happy New Year 2024 Shayari: रात का चांद सलाम करे...हैपी न्यू ईयर कहने के लिए बेस्ट हैं ये शायरियां
Avantika Jainलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 31 Dec 2023 05:44 AM
ऐप पर पढ़ें

Naye Saal Ki Shayariyan: साल 2023 को अलविदा कहने के लिए सभी तैयार हैं। दुनियाभर में बड़े उत्साह के साथ नया साल मनाने की तैयारी है। नए साल के आगाज से पहले ही शुभकामना देने का सिलसिला शुरू हो जाता है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन शायरियां, जिनकी मदद से आप अपनों को हैपी न्यू ईयर कह सकते हैं।

बेस्ट हैपी न्यू ईयर शायरी (Best Happy New Year Shayari)

अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे,
रंजिशें भुला कर हम नफरतें मिटाएंगे।
हैपी न्यू ईयर 2024

खुशियों की बोछार दोस्ती है,
एक खुबसूरत प्यार दोस्ती है,
साल तो आते जाते रहते हैं,
पर सदा बहार होती दोस्ती है।
हैपी न्यू ईयर 2024

न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए।
हैपी न्यू ईयर 2024

मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।
हैपी न्यू ईयर 2024

स्वर्णिम बने भविष्य आपका
जीवन हो सुगम-सफल
एक नया संकल्प लेकर आप
नव वर्ष को बनाए उज्जवल।
हैपी न्यू ईयर 2024

हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस नए साल में आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है ।
हैपी न्यू ईयर 2024

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है।
हैपी न्यू ईयर 2024

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास न हो,
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर।
हैपी न्यू ईयर 2024

नव वर्ष की पावन बेला में है यही,
शुभ संदेश, हर दिन आए आपके,
जीवन में लेके खुशियां विशेष।
हैपी न्यू ईयर 2024

रात का चांद सलाम करे आपको,
परियों की आवाज अदाब करे आपको,
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा ,
नव वर्ष के हर पल में खुश रखे आपको।
हैपी न्यू ईयर 2024

फलता मिलती रहे आपको जीवन की हर राह में,
खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खूशी की बहार आपको,
ये दोस्त देता है नए साल मुबारक हो आपको।
हैपी न्यू ईयर 2024

सूरज सा चमकता रहें आपका जीवन,
सितारों सा झिलमिलाए आपका आंगन,
इन्ही दुआओ के साथ,
आपको नए साल की खूब सारी शुभकामनाएं।
हैपी न्यू ईयर 2024

आपकी आंखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनाएं।
हैपी न्यू ईयर 2024

आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष।
हैपी न्यू ईयर 2024