ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड लातेहारकुटमू के टंडियाही टोला में लगा 25 केवी का नया ट्रांसफार्मर

कुटमू के टंडियाही टोला में लगा 25 केवी का नया ट्रांसफार्मर

हिन्दुस्तान अखबार में बीते 24 मई को खबर छपने के बाद बरवाडीह पश्चिमी जिप सदस्य संतोषी शेखर के सक्रिय पहल पर कुटमू के टंडियाही टोला में 25 केवी का नया...

कुटमू के टंडियाही टोला में लगा 25 केवी का नया ट्रांसफार्मर
हिन्दुस्तान टीम,लातेहारSun, 26 May 2024 02:30 AM
ऐप पर पढ़ें

बेतला प्रतिनिधि । हिन्दुस्तान अखबार में बीते 24 मई को खबर छपने के बाद बरवाडीह पश्चिमी जिप सदस्य संतोषी शेखर के सक्रिय पहल पर कुटमू के टंडियाही टोला में 25 केवी का नया विद्युत ट्रांसफार्मर शनिवार को लगा दिया गया। जानकारी बेतला पंचायत की मुखिया मंजू देबी ने दी। मालूम हो कि कुटमू के टंडियाही टोला में पिछले एक पखवारा से जले ट्रांसफार्मर को नहीं बदले जाने और टोला वासियों के अंधेरे में रात गुजारने संबंधी खबर को हिन्दुस्तान अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसको गंभीरता से लेते हुए जिप सदस्य संतोषी शेखर ने विभागीय अधिकारियों को अवगत कराई थी। इसपर विद्युत विभाग ने तत्परता दिखाते शनिवार को उस टोले में 25 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगवा दी। इससे टोला वासियों को रात में अंधेरे की समस्या से निजात मिल गई। मौके पर जनहित की खबरों को प्रकाशित करने के लिए टोले के कामेश्वर सिंह,केदार सिंह,अजय सिंह,लीलेश्वर सिंह,कामदेव सिंह,गफूर अंसारी,महिला समाजसेवी रूपाली देबी समेत कई लोगों ने हिन्दुस्तान अखबार की जमकर सराहना की।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।