ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड जमशेदपुरनौकरी छोड़ो नौकरी पाओ के दर्जनों आवेदन लंबित

नौकरी छोड़ो नौकरी पाओ के दर्जनों आवेदन लंबित

चक्रधरपुर रेल मंडल में नौकरी छोड़ो नौकरी पाओ स्कीम के सौ से ज्यादा आवेदन साढ़े तीन वर्षों से लंबित है। जबकि, आश्रित के लिए आवेदन देकर संरक्षा श्रेणी के कई रेलकर्मी सेवानिवृत्त हो...

नौकरी छोड़ो नौकरी पाओ के दर्जनों आवेदन लंबित
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 22 Sep 2018 05:06 PM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर रेल मंडल में नौकरी छोड़ो नौकरी पाओ स्कीम के सौ से ज्यादा आवेदन साढ़े तीन वर्षों से लंबित है। जबकि, आश्रित के लिए आवेदन देकर संरक्षा श्रेणी के कई रेलकर्मी सेवानिवृत्त हो गए। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी के समक्ष चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय में यह मामला उठा था। दक्षिण-पूर्व जोन मेंस कांग्रेस के महासचिव एसआर मिश्रा ने ज्ञापन भी दिया है। इससे साढ़े तीन वर्ष में किसी आश्रित को नौकरी नहीं मिलने का मुद्दा जोन एवं मंडल स्तर पर फिर से गरमाने लगा है। मेंस कांग्रेस महासचिव ने कहा कि रेलवे ने अदालत के आदेश पर नौकरी छोड़ो नौकरी पाओ स्कीम पर रोक लगा रखा है। कई रेलकर्मी आश्रित को बहाल करवाने की चाहत में सेवानिवृत्त हो चुके हैं। क्योंकि, 2015 के बाद संरक्षा श्रेणी से जुड़े किसी रेलकर्मी को नौकरी छोड़ो नौकरी पाओ स्कीम का लाभ नहीं दिया गया है। एनएफआईआर रेलवे बोर्ड में लगातार यह मुद्दा उठा रही है। हालांकि, रोक के पहले दर्जनों रेलकर्मी के आश्रित नौकरी छोड़ो नौकरी पाओ स्कीम पर बहाल हुए थे।