ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड60.97 लाख बकाया बिल मिलने से उपभोक्ता परेशान

60.97 लाख बकाया बिल मिलने से उपभोक्ता परेशान

देवरी। देवरी अंचल क्षेत्र के मंडरो बाजार निवासी टिंकू कुमार गुप्ता को बिजली विभाग द्वारा 15 महीने का कुल साठ लाख सन्तानबे हजार तीन सौ चौहत्तर रुपये...

60.97 लाख बकाया बिल मिलने से उपभोक्ता परेशान
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहSun, 18 Feb 2024 01:45 AM
ऐप पर पढ़ें

देवरी। देवरी अंचल क्षेत्र के मंडरो बाजार निवासी टिंकू कुमार गुप्ता को बिजली विभाग द्वारा 15 महीने का कुल साठ लाख सन्तानबे हजार तीन सौ चौहत्तर रुपये का बिल भेजा गया गया है। जिसे लेकर उपभोक्ता एवं उसके परिवार में व्यवस्था के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है।
इस संबंध में उपभोक्ता टिंकू गुप्ता ने शनिवार को बताया कि देवरी के मंडरो बाजार में उनकी कपड़े की दुकान है। जिसमें बिजली विभाग के उपभोक्ता संख्या एचडीआरडी 0223 के तहत वे विभाग का कंज्यूमर हैं। अक्टूबर 2022 तक बिजली बिल जमा भी किया गया है। 2022 के दिसम्बर में विभाग द्वारा मीटर लगाया गया। मीटर संख्या 491731 में कुल 3204 यूनिट बिजली खर्च हुई है। 3204 यूनिट बिजली के लिए ऊर्जा विभाग के द्वारा 60 लाख 97 हजार 3 सौ 74 रुपये का बिल जून 2023 में भेज दिया गया। इस पर आपत्ति जताने के बाद बिल में सुधार नहीं किया गया है। विभाग द्वारा बिल जमा करने के लिए अब नोटिस भेजा जा रहा है। उन्होंने मामले में ऊर्जा विभाग जमुआ के सहायक अभियंता के नाम आवेदन देकर उपरोक्त बिल पर आपत्ति जताते हुए उसमें सुधार कर उचित बिल भेजने की मांग की है।

इस संबंध में विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेश रजवार ने शनिवार को बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। शिकायत मिलने पर मीटर रीडिंग की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई कर उपभोक्ता को सुधार कर बिजली बिल भेजा जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।