ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड घाटशिलाहल्दीपोखर रेलवे स्टेशन में प्रतिबंधित मांस धराया, दो हिरासत में

हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन में प्रतिबंधित मांस धराया, दो हिरासत में

कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन में ग्रामीणों ने प्रतिबंधित मांस के साथ एक महिला एवं टेम्पो चालक को पकड़ कर कोवाली पुलिस के हवाले कर दिया...

हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन में प्रतिबंधित मांस धराया, दो हिरासत में
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाFri, 25 Aug 2023 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन में ग्रामीणों ने प्रतिबंधित मांस के साथ एक महिला एवं टेम्पो चालक को पकड़ कर कोवाली पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना शुक्रवार दिन के लगभग नौ बजे की है। टाटा बादामपहाड़ मेमू डाउन ट्रेन से जुगसलाई की दो महिला साफिरन बानो एवं एक अन्य महिला ट्रेन से तीन झोला में प्रतिबंधित मांस लेकर हल्दीपोखर स्टेशन पर उतरी। ग्रामीणों ने संदेह पर महिलाओं से पूछताछ शुरू किया तो एक महिला ट्रेन से ही भाग गई जबकि एक महिला को ग्रामीणों ने धर दबोचा। ग्रामीणों ने महिलाओं द्वारा प्रतिबंधित मांस को ले जाने के लिये लाये गए टेम्पो संख्या(जेएच 05डी एच/1961) को भी चालक के साथ पकड लिया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना जिला पार्षद सूरज मंडल एवं मुखिया देवी कुमारी भूमिज को दी। दोनों जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे एवं कोवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी। कोवाली थाना के सब इंसपेक्टर पवन कुमार पुलिस बल के साथ हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन पहुंचा एवं दोनों को हिरासत में ले लिया हालांकि रेलवे स्टेशन का मामला होने के कारण कोवाली पुलिस ने मामले को जीआरपी टाटानगर को सौंप दिया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।