ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड देवघरडीसी ने की लोकसभा आम चुनाव से जुड़े कार्यों की समीक्षा

डीसी ने की लोकसभा आम चुनाव से जुड़े कार्यों की समीक्षा

देवघर,प्रतिनिधि समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव 2024 से जुड़े...

डीसी ने की लोकसभा आम चुनाव से जुड़े कार्यों की समीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,देवघरSat, 06 Apr 2024 01:00 AM
ऐप पर पढ़ें

देवघर,प्रतिनिधि
समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव 2024 से जुड़े कार्यों की समीक्षा संबंधित पदाधिकारियों के साथ की गई। इस दौरान उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर समीक्षा करने के अलावा निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त होने वाले फोर्स के डिप्लायमेंट से संबंधित विभिन्न बिंदुओ पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान डीसी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, पोलिंग पार्टी एवं फोर्स को एक दूसरे से टैग करने के अलावा वाहनों की उपलब्धता और आवागमन को लेकर रुट प्लान से जुड़े विभिन्न बिंदुओ पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी के अलावा लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड स्तर पर अस्थाई हेलीपैड बनाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने वारंट और फरारी अपराधियों की गिरफ्तारी, 107 से जुड़े मामलों, फोर्स की प्रतिनियुक्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर नगर आयुक्त सह प्रशासक योगेंद्र प्रसाद, सीआरपी कमांडेंट, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ऋत्विक श्रीवास्तव, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह,, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी एवं संबंधित अन्य उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।