ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरगोईलकेरा में आज से रुकेगी उत्कल और इस्पात एस्पात एक्सप्रेस

गोईलकेरा में आज से रुकेगी उत्कल और इस्पात एस्पात एक्सप्रेस

गोईलकेरा । गोईलकेरा में आगामी दो सितंबर से इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन और उत्कल एक्सप्रेस...

गोईलकेरा में आज से रुकेगी उत्कल और इस्पात एस्पात एक्सप्रेस
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरSat, 02 Sep 2023 02:10 AM
ऐप पर पढ़ें

गोईलकेरा । गोईलकेरा में आगामी दो सितंबर से इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन और उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरु हो जायेगा। रेलवे बोर्ड द्वारा इसे लेकर पहले ही आदेश जारी कर दिया गया था। इसके बाद चक्रधरपुर रेल मंडल द्वारा भी समय सारणी जारी कर दी गई है। 12871 हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन 11:38 में गोईलकेरा पहुंचेगी और 11:40 में रवाना होगी। इसी प्रकार 12872 टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सपेस 12:04 बजे गोईलकेरा स्टेशन पहुंचेगी और 12:06 में रवाना होगी। वहीं 22861 हावड़ा काटाबांझी एक्सप्रेस ट्रेन 11:48 में गोईलकेरा पहुंचेगी और 11:50 बजे रवाना होगी। वहीं 22862 कटाबांझी हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 12:04 बजे गोईलकेरा पहुंचेगी और 12:06 में रवाना होगी। तथा 18477 पुरी योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन 07:04 में गोईलकेरा पहुंचेगी और 07:06 बजे रवाना होगी। वहीं 18478 योग नगरी पुरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन 03:56 में गोईलकेरा पहुंचेगी और 03:58 में रवाना होगी। लोगों के साथ पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, सांसद गीता कोड़ा और महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री जोबा मांझी ने इसके लिए रेलवे को पत्राचार किया था। रेलवे द्वारा आगामी दो सितंबर को गोईलकेरा रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें सांसद, स्थानीय विधायक सह मंत्री और पूर्व विधायक को आमंत्रित किया गया है। वहीं रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।