ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरट्रेनों का परिचालन बाधित

ट्रेनों का परिचालन बाधित

बुधवार की सुबह साढ़े नौ बजे चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुवा-लोटापहाड़ स्टेशनों के बीच राउरकेला की ओर से आ रही एक मालगाड़ी का एक डिब्बा अनकपल होने से डाउन...

ट्रेनों का परिचालन बाधित
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरThu, 29 Jun 2023 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर। बुधवार की सुबह साढ़े नौ बजे चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुवा-लोटापहाड़ स्टेशनों के बीच राउरकेला की ओर से आ रही एक मालगाड़ी का एक डिब्बा अनकपल होने से डाउन रेल लाइन में एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।

राउरकेला की ओर चक्रधरपुर की ओर आ रही एन एसएनएफसी नामक मालगाड़ी सोनुवा-लोटापहाड़ स्टेशनों के बीच किलोमीटर पोल संख्या 322 का 12 के पास रुक गई। इस बीच मालगाड़ी का लोको पायलट ने देखा कि मालगाड़ी का बीपी ड्रॉप है। मालगाड़ी के सहायक लोको पायलट ने मालगाड़ी की जांच की तो पाया मालगाड़ी के ब्रेक वेन से पहला डिब्बा अनकपल है। इसके बाद सहायक लोको पायलट एवं ट्रेन के गार्ड ने मालगाड़ी के डिब्बे को जोड़ दिया। इसके बाद मालगाड़ी करीबन साढ़े दस बजे लोटापहाड़ स्टेशन पार किया। इसके बाद ही डाउन रेल लाइन में ट्रेनों का परिचालन बहाल हो पाया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।