ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरबादामपहाड़ से जुड़ने वाली तीन नयी ट्रेनों का 21 नवम्बर को राष्ट्रपति हरी झंडी दिखाकर करेगी उद्घाटन

बादामपहाड़ से जुड़ने वाली तीन नयी ट्रेनों का 21 नवम्बर को राष्ट्रपति हरी झंडी दिखाकर करेगी उद्घाटन

बादामपहाड़ से जुड़ने वाली तीन नयी ट्रेनों का 21 नवम्बर को महामहिम राष्ट्रपति हरी...

बादामपहाड़ से जुड़ने वाली तीन नयी ट्रेनों का 21 नवम्बर को राष्ट्रपति हरी झंडी दिखाकर करेगी उद्घाटन
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरTue, 07 Nov 2023 02:30 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर, संवाददाता
चक्रधरपुर रेल मंडल के बादामपहाड़ स्टेशन को जोड़ने वाली तीन नयी ट्रेनों का महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने हाथों से हरी झंडी दिखाकर 21 नवम्बर को उद्घाटन करेंगी। जिन तीन ट्रेनों को राष्ट्रपति के हाथों उद्घाटन किया जायेगा उनमें शालीमार-बादामपहाड़-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस, बादामपहाड़-राउरकेला-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस और सप्ताह में 6 दिन चलने वाली टाटानगर-बादामपहाड़-टाटानगर एक्सप्रेस शामिल है। इन सभी ट्रेनों के परिचालन को लेकर रेलवे के द्वारा ट्रेन नंबरों के साथ समय सारणी भी बहुत जल्द जारी कर दी जाएगी। राष्ट्रपति बनने के 15 महीने बाद अपने गृह क्षेत्र रायरंगपुर के सामने बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन आ रही राष्ट्रपति लोगों को त्यौहार के मौसम में तीन ट्रेनों का सौगात देंगी। इस उद्घाटन समारोह को एक बड़ा ऐतिहासिक कार्यक्रम बनाने के लिए रेलवे और केंद्र सरकार जोर शोर से लगी हुई है। चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारी लगातार कार्य प्रगति पर नजर बनाये हुए हैं और राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारी में जुटे हैं। मालूम रहे की चक्रधरपुर रेल मंडल का बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन ओडिशा के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में स्थित एक छोटा सा रेलवे स्टेशन है। इस क्षेत्र में केवल माल ढुलाई को रेलवे द्वारा प्राथमिकता दी जाती थी लेकिन अब द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने से इस क्षेत्र में विकास पर रेलवे और केंद्र सरकार विशेष रूप से ध्यान दे रही है। अब तक रेल कनेक्टिविटी से वंचित बादामपहाड़ स्टेशन और इसके रेल कनेक्टिविटी के विकास को लेकर तेजी से कार्य किये जा रहे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही रेलवे ने राष्ट्रपति के गृह क्षेत्र के रेलवे स्टेशन बादामपहाड़ को रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने में जुटी है। इसको लेकर रेल जीएम अनिल कुमार मिश्रा लगातार बादामपहाड़ स्टेशन का दौरा कर रहे हैं। 15 नवम्बर को कार्य प्रगति को लेकर रेल जीएम फिर एक बार बादामपहाड़ का दौरा करेंगे। बादामपहाड़ के विकास कार्य को लेकर रेल जीएम काफी गंभीर हैं। उन्होंने विशेषकर इसके लिए एक व्हाट्सएप्प ग्रुप बना रकः है। जिसमें बादामपहाड़ से जुड़े विकास कार्यों का रेल अधिकारी हर दिन के रिपोर्ट को साझा करते हैं, इसके बाद सम्बंधित अधिकारी को कार्य को लेकर जीएम दिशा निर्देश भी जारी करते रहते हैं।  इधर बादामपहाड़ और रायरंगपुर के ग्रामीण भी अपने क्षेत्र की बेटी महामहिम राष्ट्रपति के आगमन को लेकर काफी उत्साहित हैं। वहीं क्षेत्र को रेल से जोड़ने के लिए मिल रही तीन नयी ट्रेनों की खबर से क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।      

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।