ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरसंबलपुर से 11 जून को खुलेगी आरआरबी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

संबलपुर से 11 जून को खुलेगी आरआरबी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

चक्रधरपुर, संवाददाता। रांची के बाद अब संबलपुर से टाटा के लिए आरआरबी परीक्षा अपेशल...

संबलपुर से 11 जून को खुलेगी आरआरबी परीक्षा स्पेशल ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरThu, 09 Jun 2022 01:40 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर, संवाददाता। रांची के बाद अब संबलपुर से टाटा के लिए आरआरबी परीक्षा अपेशल ट्रेन। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 11 जून को संबलपुर से टाटानगर के बीच एक जोड़ी ट्रेन नंबर 08305 व 08306 संबलपुर टाटानगर परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस संबध में ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर के चीफ पैसेंजर टॉसपोटेशन मैनेजर डीआर पॉल ने आदेश पत्र जारी किया है। ट्रेन नंबर 08305 संबलपुर टाटा परीक्षा स्पेशल ट्रेन 11 जून शनिवार की शाम 05:30 बजे संबलपुर स्टेशन से खुलेगी और टाटानगर स्टेशन 12 जून रविवार की सुबह 05:30 बजे पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर 08306 टाटा संबलपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 12 जून की रात 08:00 बजे टाटानगर स्टेशन से खुलेगी और संबलपुर स्टेशन 13 जून की सुबह 08:00 बजे पहुंचेगी। परीक्षा स्पेशल ट्रेन में दो एसएलआर कोच, 10 जनरल कोच तथा 1 स्लीपर कोच सहित कुल 13 कोच लगे होंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।