ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुररेलवे ने जारी की चार जोड़ी नई ट्रेनों की समय सारिणी

रेलवे ने जारी की चार जोड़ी नई ट्रेनों की समय सारिणी

दक्षिण पूर्व रेलवे ने चार जोड़ी नई ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर दी है। चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली चार ट्रेनों में शालीमार...

रेलवे ने जारी की चार जोड़ी नई ट्रेनों की समय सारिणी
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरThu, 26 Oct 2023 06:03 AM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण पूर्व रेलवे ने चार जोड़ी नई ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर दी है। चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली चार ट्रेनों में शालीमार बादामपहाड़ सप्ताहिक एक्सप्रेस शनिवार को शालीमार से 23 05 में खुलेगी और यह संतरागाछी खरगपुर ,झारग्राम, घाटशिला , टाटा नगर , बहालदा रोड , अनूलाजोरी ,रायरांगपुर में रुकते हुए यह रविवार को 05 40 मिनट में बादामपहाड पहुंचेगी। वहीं बादामपहाड से शालीमार जाने के क्रम में यह रविवार को 09 30 बजे खुलेगी और यह इन स्टेशनों में रुकते हुए दूसरे दिन सोमवार को 05 00 बजे शालीमार पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 8 कोच रहेगी। बादामपहाड से राउरकेला तक चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस रविवार को 06 10 बजे बादामपहाड़ स्टेशन से खुलेगी एवं यह रायरंगपुर औंलाजोड़ी, बहालदा रोड, टाटानगर, सीनी, राजखरावां, चक्रधरपुर , गोइलकेरा, मनोहरपुर होते हुए राउरकेला 11 40 बजे पहुंचेगी। राउरकेला से बादामपहाड़ जाने के क्रम में यह ट्रेन राउरकेला से 14 20 बजे खुलेगी और 19 25 बजे बादामपहाड़ पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 8 कोच रहेगी। राउरकेला से टाटानगर जाने वाली मेमू सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन राउरकेला से 04 50 बजे खुलेगी यह बिसरा, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, सीनि आदित्यपुर होते हुए टाटानगर 09 15 बजे पहुंचेगी । वहीं टाटानगर से राउरकेला जाने के क्रम में यह टाटानगर से 15 25 बजे खुलेगी ओर यह इन स्टेशनों में रुकते हुए 19 35 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में मेमू सहित 8 कोच शामिल रहेगी। टाटानगर बादामपहाड़ मेमू टाटानगर से 09 55 बजे खुलेगी यह ट्रेन हलूदपुर, औंलाजोड़ी, रायरंगपुर, कुलडिहा, छांवा होते हुए 12 15 बजे बादमपहाड़ पहुंचेगी। वहीं वापसी के दौरान यह बादामपहाड़ से 12 45 बजे खुलेगी ओर इन स्टेशनों में रुकते हुए 15 20 बजे टाटानगर पहुंचेगी। ट्रेन में 8 कोच युक्त एक मेमू रैक शामिल होगी। यह ट्रेन रविवार को छोड़कर अन्य तिथियों में चलेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।