ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरश्रावणी मेले में हर संभव मदद को तैयार है रेलवे : सीनियर डीसीएम

श्रावणी मेले में हर संभव मदद को तैयार है रेलवे : सीनियर डीसीएम

चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक ने कहा है कि कोरोना काल के बाद श्रावणी मेले का आयोजन चक्रधरपुर रेल मंडल के बाबा महादेवशाल धाम...

श्रावणी मेले में हर संभव मदद को तैयार है रेलवे : सीनियर डीसीएम
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरWed, 13 Jul 2022 02:30 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक ने कहा है कि कोरोना काल के बाद श्रावणी मेले का आयोजन चक्रधरपुर रेल मंडल के बाबा महादेवशाल धाम में हो रहा है। इसे लेकर रेलवे भी अपनी तरफ से श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधा प्रदान करने की तैयारी में है। उन्होंने बताया की मांग के अनुरूप हर साल की तरह इस साल भी रेलवे ने महादेवशाल धाम में ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया है। साथ ही साथ बुकिंग काउंटर खोलने की भी प्रक्रिया महादेवशाल धाम मंदिर परिसर शुरू कर दी गयी है। वे अपने चेंबर में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया की मंदिर परिसर के साफ़-सफाई को लेकर भी रेलवे अपनी तरफ से हर संभव सहयोग करेगा। गुरूवार को स्पिक ट्रेन से मंडल मुख्यालय से डीआरएम विजय कुमार साहू के नेतृत्व में रेलकर्मी व आरपीएफ की टीम महादेवशाल धाम जायेंगे और सामूहिक रूप से सफाई अभियान चलाएंगे। इस दौरान महादेवशाल धाम मंदिर कमेटी व स्थानीय ग्रामीणों से भी रेलवे के अधिकारी वार्ता करेंगे और श्रावणी मेले में हर संभव रेलवे की मदद को सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक ने आम यात्रियों से अपील की है कि वे महादेवशाल धाम जाने के दौरान अपनी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखें। खासकर बच्चों को रेल क्षेत्र में अकेले ना जानें दें। ट्रेनों के आवागमन में कोई हादसा ना हो इसे लेकर सचेत रहें।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।