ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरमहादेवशाल में रेलवे टिकट काउंटर शुरू

महादेवशाल में रेलवे टिकट काउंटर शुरू

पवित्र सावन माह को लेकर सावन माह के पहले दिन गुरुवार को गोईलकेरा के महादेवशाल धाम में रेलवे द्वारा टिकट काउंटर की शुरुआत की...

महादेवशाल में रेलवे टिकट काउंटर शुरू
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरFri, 15 Jul 2022 01:51 AM
ऐप पर पढ़ें

पवित्र सावन माह को लेकर सावन माह के पहले दिन गुरुवार को गोईलकेरा के महादेवशाल धाम में रेलवे द्वारा टिकट काउंटर की शुरुआत की गई। इस दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल के एडीआरएम राजीव कुमार गुप्ता व सीनियर डीसीएम मनीष पाठक ने संयुक्त रूप से मंदिर के पास फीता काटकर टिकट काउंटर का उद्घाटन किया। ज्ञात हो कि हर साल सावन माह में महादेवशाल धाम पूजा अर्चना करने आने वाले श्रद्धालुओं को ट्रेन की सुविधा देने के उद्देश्य से रेलवे द्वारा महादेवशाल मंदिर के पास अस्थायी स्टेशन का संचालन किया जाता है। जहां करीब सात जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव किया जाता है। रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि 13 जुलाई से लेकर 12 अगस्त तक सात जोड़ी यात्री ट्रेनों का ठहराव महादेवशाल स्टेशन पर दो मिनट के लिए किया जाएगा। अप व डाउन से कुल 14 ट्रेनें मंदिर के पास रुकेंगी। महादेवशाल धाम में ठहरने वाले ट्रेनों में ट्रेन संख्या 08163/08164 चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू पैसेंजर (प्रतिदिन), ट्रेन संख्या-18109/18110 इतवारी-टाटा एक्सप्रेस (प्रतिदिन), ट्रेन संख्या-18189 टाटा-एरनाकुलम एक्सप्रेस (गुरुवार एवं रविवार), ट्रेन संख्या-18190 एरनाकुलम-टाटा एक्सप्रेस (मंगलवार एवं शुक्रवार), ट्रेन संख्या-13287/13288 दुर्ग-राजेंद्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस (प्रतिदिन), ट्रेन संख्या 18477/ 18478 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस (प्रतिदिन), ट्रेन संख्या-12871/12872 हावड़ा-टीटलागढ़-हावड़ा एक्सप्रेस (प्रतिदिन), ट्रेन संख्या-18005/8006 हावड़ा-जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (रविवार एवं सोमवार) को ठहराव महादेवशाल मंदिर के रेलवे हॉल्ट में दो मिनट के लिए दिया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।