ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरखड़गपुर में एनआई वर्क, सीकेपी से गुजरने वाली ट्रेन भी प्रभावित होगी

खड़गपुर में एनआई वर्क, सीकेपी से गुजरने वाली ट्रेन भी प्रभावित होगी

दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल के रानीताल स्टेशन में 25 फरवरी से 6 मार्च तक प्रीएनआई और एनआई कार्य कर थर्ड रेल लाइन को मेन लाइन से जोड़ने का...

खड़गपुर में एनआई वर्क, सीकेपी से गुजरने वाली ट्रेन भी प्रभावित होगी
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरTue, 21 Feb 2023 02:11 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर, संवाददाता। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल के रानीताल स्टेशन में 25 फरवरी से 6 मार्च तक प्रीएनआई और एनआई कार्य कर थर्ड रेल लाइन को मेन लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इस कारण रेलवे ने इस रूट से गुजरने वाली 57 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद्द किया है साथ ही तीन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर चलाने का निर्णय लिया है। रद्द ट्रेनों में एक मात्र नीलांचल एक्सप्रेस है जो चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से होकर गुजरती है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 3 व 5 मार्च को पुरी स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12875 पुरी आनंदविहार नीलांचल एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगी। जबकि 5 व 7 मार्च को आनंदविहार स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12876 आनंदविहार पुरी नीलांचल एक्सप्रेस का परिचालन रद्द् रहेगा। ज्ञात हो कि यह ट्रेन एक दिन बाद टाटानगर स्टेशन पहुंचती है।

ये ट्रेन इन तिथियों में परिवर्तित मार्ग से चलेगी: 27 फरवरी, 3 व 6 मर्च को भुवनेश्वर स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22823 भुवनेश्वर न्यू दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगड़ा, राउरकेला व टाटा होकर न्यू दिल्ली जाएगी। 2 व 4 मार्च को न्यू दिल्ली से रवाना होने वाली 22824 न्यू दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टाटा, राउरकेला व झारसुगड़ा होकर चलेगी। 1 मार्च को भुवनेश्वर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22811 भुवनेश्वर न्यू दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगड़ा, राउरकेला, सिनी, चांडिल, भोजूडीह व गोमो होकर न्यू दिल्ली जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।