ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरगीताजली एक्सप्रेस से गिरकर व्यक्ति के दोनों पांव कटा

गीताजली एक्सप्रेस से गिरकर व्यक्ति के दोनों पांव कटा

चक्रधरपुर।दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर में सोमवार को मुंबई से हावड़ा जाने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस से गिर जाने से एक व्यक्ति का दोनो पांव कट गया...

गीताजली एक्सप्रेस से गिरकर व्यक्ति के दोनों पांव कटा
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरMon, 21 Aug 2023 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर।दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर में सोमवार को मुंबई से हावड़ा जाने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस से गिर जाने से एक व्यक्ति का दोनो पांव कट गया है।गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को आरपीएफ ने रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने उनका प्राथमिक इलाज करने के बाद एंबुलेंस से उसे बेहतर इलाज के चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।अनुमंडल अस्पताल के डाक्टरों ने अस्पताल में सर्जन मौजूद नहीं होने बात कहकर उसे सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया है। पीड़ित व्यक्ति का नाम रमेश गुप्ता(60 वर्ष) है। वह महाराष्ट्र के मायजिबा कॉर्नर वैशाली नगर नागपुर का रहने वाला है। रमेश सोमवार को गीतांजलि एक्सप्रेस से टाटानगर जा रहा था की डिब्बे में किसी ने उसे टाटानगर आ जाने की बात कही। उन्होंने टाटा नगर स्टेशन आ जाने की बात सुनकर ट्रेन से उत्तर गया। ट्रेन से उतरने के बाद पता चला की यह चक्रधरपुर स्टेशन है। वह आनन फानन में पुन: चलती ट्रेन में चढ़ रहा था की उसके पांव फिसल गए और ट्रेन के चपेट में आ गए जिससे उनके दोनों पांव कट गया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच कर उसे एंबुलेंस के जरिए रेलवे अस्पताल पहुंचाया । दुर्घटना के बाद प्राथमिक इलाज के बाद कई घंटे तक उसे एंबुलेंस में रखा गया। रेलवे के एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल लाने वाले कर्मचारी मरीज को अनुमंडल अस्पताल में नीचे उतारा ही नही। केवल ्क्रिरप्ट्शन दिखाया जिसे डॉक्टर ने उसे बेहतर ईलाज के लिए अन्यत्र ले जाने की लिखित आदेश दिया। रेलवे के एंबुलेंस के कर्मचारी डाक्टरों से संपर्क करते रहे लेकिन उसे चाईबासा या टाटानगर ले जाने के लिए।असमर्थ जताया। बाद में घायल व्यक्ति को रेलवे अस्पताल ले जाया गया एवं वहां से उसे चाईबासा सदर अस्पताल ले जाया गया। दुर्घटना के बाद जीआर पी ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए हमारे पास सहयोग के लिए कोई सुविधा नहीं होने की बात कहीं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।