ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरबंडामुंडा रेलवे अस्पताल में चला सफाई अभियान

बंडामुंडा रेलवे अस्पताल में चला सफाई अभियान

चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा रेलवे अस्पताल द्वारा गुरुवार को स्वच्छता अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान अस्पताल...

बंडामुंडा रेलवे अस्पताल में चला सफाई अभियान
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरFri, 24 May 2024 01:00 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा रेलवे अस्पताल द्वारा गुरुवार को स्वच्छता अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजीव कुमार की अगुआई में रेलवे अस्पताल और आसपास के इलाकों में साफ-सफाई किया गया। इस दौरान सीएमएस डॉ. संजीव कुमार ने उपस्थित रेल कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी। उन्होंने गंदगी दूर कर भारत माता की सेवा करने, स्वयं सफाई के प्रति जागरूक होने और दूसरों को जागरूक करने तथा प्रति दिन सफाई करने की शपथ दिलायी। मौके पर सीएमएस डॉ. संजीव कुमार के अलावा सीएचआई विभाग के सपन कुमार सुमन, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक बंडामुंडा, सहायक स्वास्थ्य निरीक्षक शिशिर कुमार, सहायक स्वास्थ्य निरीक्षक पवन बड़ाइक और एससी-एसटी यूनियन के जी जी राजुलु, धूमा सरदार, साउथ ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के राजा मुखर्जी, साउथ ईस्टर्न मेंस कांग्रेस के डीसीएस राव, के एन पति समेत अस्पताल के सभी स्वास्थ्यकर्मी और बड़ी संख्या में रेलकर्मी शामिल हुये।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।