ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरनिजी हाथों में गये आदित्यपुर, सिनी, राजखरसावां के बुकिंग काउंटर, 10 कॉमर्शियल क्लर्क का तबादला

निजी हाथों में गये आदित्यपुर, सिनी, राजखरसावां के बुकिंग काउंटर, 10 कॉमर्शियल क्लर्क का तबादला

अब चक्रधरपुर रेल मंडल के आदित्यपुर, सिनी और राजखरसावाँ स्टेशन में अनारक्षित टिकट काउंटर की जिम्मेदारी पूरी तरह से स्टेशन टिकट...

निजी हाथों में गये आदित्यपुर, सिनी, राजखरसावां के बुकिंग काउंटर, 10 कॉमर्शियल क्लर्क का तबादला
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरWed, 19 Jul 2023 12:51 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर, संवाददाता
अब चक्रधरपुर रेल मंडल के आदित्यपुर, सिनी और राजखरसावाँ स्टेशन में अनारक्षित टिकट काउंटर की जिम्मेदारी पूरी तरह से स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट्स (एसटीबीए) के हाथों सौंप दिया गया है। बुकिंग इंचार्ज की देखरेख में अब एजेंट इन स्टेशनों में अनारक्षित टिकट की बिक्री करेंगे। सीधे तौर पर कहा जाए तो इन तीन स्टेशन के अनारक्षित टिकट बुकिंग काउंटर अब निजी हाथों में चला गया है। जिसके कारण रेलवे ने अनारक्षित काउंटर के बुकिंग क्लर्क का स्थानान्तरण कर दिया है। सीनियर डीसीएम गजराज सिंह के द्वारा स्थानान्तरण की लिस्ट जारी की गयी है। जिन 10 कमर्शियल क्लर्क का स्थानान्तरण किया गया है उनमें रीता सिंह सीसीसी आदित्यपुर से टाटा, सुमिता मुखर्जी आरएस टू आदित्यपुर से टाटा, पिंकी महतो सीसीसी आदित्यपुर से टाटा, प्रीटी कुमारी सीसी आदित्यपुर से टाटा, सलूका बोदरा सीएस सिनी से मनोहरपुर, विनय कुमार सीसी सिनी से पानपोश, पुतुल मुखी सीसीसी राजखरसावाँ से चाईबासा, शशिभूषण देवगम सीसी राजखरसावाँ से बीरमित्रपुर के अलावे स्वेता सुमन सीसीसी आदित्यपुर और राजेंद्र प्रसाद सीएस राजखरसावाँ का भी तबादला टाटा बुकिंग ऑफिस में कर दिया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।