ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुर30 अप्रैल तक चलेगी भुवनेश्वर धनबाद भुवनेश्वर स्पेशल

30 अप्रैल तक चलेगी भुवनेश्वर धनबाद भुवनेश्वर स्पेशल

रेलवे के द्वारा भुवनेश्वर धनबाद भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन जारी रखने की घोषणा की है। रेलवे के द्वारा यात्रियों की मांग और सुविधा को ध्यान...

30 अप्रैल तक चलेगी भुवनेश्वर धनबाद भुवनेश्वर स्पेशल
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरTue, 12 Dec 2023 02:30 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर, संवाददाता। रेलवे के द्वारा भुवनेश्वर धनबाद भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन जारी रखने की घोषणा की है। रेलवे के द्वारा यात्रियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। ट्रेन संख्या 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल का परिचालन 29 अप्रैल 2024 तक और ट्रेन संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल का परिचालन 30 अप्रैल 2024 तक जारी रहेगा। ट्रेन परिचालन की अवधि बढ़ाये जाने से यात्रियों में ख़ुशी है। मालूम रहे की इस ट्रेन में यात्री बड़ी संख्या में सफ़र करते हैं। झारसुगुड़ा, राउरकेला स्टेशन से होकर गुजरती है। जबकि इस ट्रेन का संपर्क ओडिशा के राजधानी भुवनेश्वर से लेकर झारखण्ड की राजधानी रांची को भी कनेक्ट करती है। यही वजह है की इस ट्रेन की मांग रेल यात्रियों में काफी अधिक है। फलस्वरूप ट्रेन के परिचालन की अवधि साढ़े चार महीने बढ़ा दी गयी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।