ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार सीवानपेज - दो दिवसीय उर्स व कव्वाली संपन्न

पेज - दो दिवसीय उर्स व कव्वाली संपन्न

हसनपुरा। एक संवाददाता।सैयद नाहिद अहमद हैदरी, नूर आलम चतुर्वेदी, एजाज अहमद मिस्बाही, दिलकश मजहरपुरी, वसीम अख्तर मजहरी के अलावा अन्य उलेमा तशरीसैयद नाहिद अहमद हैदरी, नूर आलम चतुर्वेदी, एजाज अहमद...

पेज  - दो दिवसीय उर्स व कव्वाली संपन्न
हिन्दुस्तान टीम,सीवानFri, 24 May 2024 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

हसनपुरा। एक संवाददाता।
नगरपंचायत हसनपुरा के उसरी बुजुर्ग स्थित दो दिवसीय हजरत महबूब औलिया हजरत मखदूम सैयद मीर अब्दुल मलिक शाह अलै स का दो दिवसीय उर्स व कव्वाली का मुकद्दस का प्रोग्राम बुधवार की शाम शुक्रवार की रात संपन्न हो गया। जहां पहले दिन बुधवार को जलसा का प्रोग्राम हुआ था। दौरान एक से उलेमाओं द्वारा कलाम पेश किया गया था। जहां सैयद नाहिद अहमद हैदरी, नूर आलम चतुर्वेदी, एजाज अहमद मिस्बाही, दिलकश मजहरपुरी, वसीम अख्तर मजहरी के अलावा अन्य उलेमा तशरीफ़ लाकर अपनी अपनी नात व कलाम को पेश किया।

वहीं इसके पहले मजार को काफी साथ सजावट करते हुए अकीदत के साथ चादरपोशी की गई थी। वहीं गुरुवार की रात भव्य कव्वाली का प्रोग्राम हुआ। जिसमें कव्वाल शमशाद श्मशी तथा अजहर साबरी नवादा बिहार शरीफ के बीच एक से एक कलाम की कव्वाली का प्रोग्राम हुआ। इस प्रोग्राम के आयोजनकर्ता उर्स कमिटी के खादिम मोहम्मद नसरुद्दीन शाह द्वारा बताया गया की हर साल की तरह इस साल भी प्रोग्राम का आयोजन भव्य हुआ। जहां हर धर्म के लोग शिरकत कर जलसा व कव्वाली के आयोजन में शामिल होकर मुरादें मांगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।