ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार सहरसासुपौल व बड़हरा को 15 से नई ट्रेन

सुपौल व बड़हरा को 15 से नई ट्रेन

सुपौल और बड़हरा कोठी के लिए 15 फरवरी से एक और पैसेंजर ट्रेन चलेगी। ट्रेन सेवा में विस्तार होने पर यात्रियों को राहत...

सुपौल व बड़हरा को 15 से नई ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाThu, 13 Feb 2020 12:48 AM
ऐप पर पढ़ें

सुपौल और बड़हरा कोठी के लिए 15 फरवरी से एक और पैसेंजर ट्रेन चलेगी। ट्रेन सेवा में विस्तार होने पर यात्रियों को राहत मिलेगी। समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीसीएम सह पीआरओ सरस्वती चन्द्र ने कहा कि 15 फरवरी को सुपौल से दिन के 11 और बनमनखी से दोपहर ढाई बजे ट्रेन को स्थानीय जनप्रतिनिधियों व मंडल रेल प्रबंधक हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन बढ़ाई गयी है। परिचालित होने वाली एक-एक ट्रेनों की समय सारिणी आ गयी है।

सहरसा से दोपहर एक व सुपौल से दिन के 11 बजे खुलेगी नई ट्रेन : सहरसा से सवारी गाड़ी (55504) दोपहर एक बजे खुलेगी और सुपौल दोपहर 2.15 बजे पहुंचेगी। गढ़बरूआरी दोपहर 1.41 बजे पहुंच 1.43 में खुलेगी। वीणा एकमा दोपहर 1.50 में पहुंच 1.51 में खुलेगी। सुंदरपुर हाल्ट दोपहर 1.58 में पहुंच 1.59 बजे खुलेगी। सुपौल से सवारी गाड़ी (55503) दिन के 11 बजे खुलकर सहरसा दोपहर 12.15 बजे पहुंचेगी। सुंदरपुर हाल्ट 11.10, वीणा एकमा 11.17 और गढ़ बरूआरी 11.25 बजे पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव सहरसा कचहरी हाल्ट, नंदलाली, पंचगछिया, गढ़बरूआरी, वीणा एकमा व सुंदरपुर हाल्ट होगा।

बनमनखी से दोपहर में ट्रेन: बनमनखी से दोपहर 2.30 बजे खुलकर सवारी गाड़ी (55510) दोपहर 3.15 बजे बड़हरा कोठी पहुंचेगी। बड़हरा कोठी से दोपहर 1.00 बजे खुलकर 1.45 बजे बनमनखी ट्रेन पहुंचेगी। ट्रेन बनमनखी से खुलकर सुखासन कोठी, औराही, सुखसैना में रूकेगी।

गौरतलब रहे कि सहरसा-सुपौल और सहरसा-बड़हरा कोठी के बीच अभी सिर्फ एक ट्रेन चल रही है। ट्रेन की संख्या सहरसा-सुपौल के बीच बढ़ाने के लिए डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा था। ट्रेन परिचालन तिथि आने से लोग खुश हैं।