ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुर14 घंटे में 4943 बेटिकट पैसेंजर धराए, 33.36 लाख जुर्माना वूसला

14 घंटे में 4943 बेटिकट पैसेंजर धराए, 33.36 लाख जुर्माना वूसला

सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया व अन्य स्टेशनों पर 14 घंटे का मेगा जांच अभियान चला। इस दौरान पकड़े गए 4943...

14 घंटे में 4943 बेटिकट पैसेंजर धराए, 33.36 लाख जुर्माना वूसला
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 22 May 2024 09:15 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता
सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया व अन्य स्टेशनों पर 14 घंटे का मेगा जांच अभियान चला। इस दौरान पकड़े गए 4943 बेटिकट पैसेंजर से 33.36 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। मंगलवार सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक कार्रवाई की गई। साथ ही यात्रियों को एटीवीएम व यूटीएस मोबाइल एप के जरिए टिकट खरीदने के लिए जागरूक भी किया गया।

सोनपुर मंडल के मुताबिक, चालू वित्तीय वर्ष के बीते अप्रैल से अब तक 51 दिनों में 1.41 लाख बेटिकट यात्रियों से जुर्माना के जरिए रिकॉर्ड 8.94 करोड़ रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई है। अभियान के दौरान वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की अलग-अलग टीमों व टिकट चेकिंग दस्ते के साथ आरपीएफ जवानों ने प्लेटफॉर्म व स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में जांच की।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।