ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार मोतिहारीट्रेन हादसे में जिले के दो और युवकों की हुई मौत

ट्रेन हादसे में जिले के दो और युवकों की हुई मौत

लखौरा/हरसिद्धि, निसं।ओडिशा में हुए कोरोमंडल ट्रेन हादसे में जिले के मरने वालों की संख्या...

ट्रेन हादसे में जिले के दो और युवकों की हुई मौत
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSun, 04 Jun 2023 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

लखौरा/हरसिद्धि, निसं।ओडिशा में हुए कोरोमंडल ट्रेन हादसे में जिले के मरने वालों की संख्या तीन हो गयी है। लखौरा थाने के इनरवा फुलवार गांव निवासी इंद्रदेव राउत(52) की मौत ट्रेन हादसे में हो गयी। शव लाने के लिए उसके परिजन ओडिशा रवाना हो चुके हैं। विदित हो कि जिले के हरसिद्धि प्रखंड के घीउवाढार पंचायत के लौकरिया गांव निवासी भोला हवारी के पुत्र राज मोहम्मद (23) व रामगढ़वा प्रखंड के चिकनी निवासी राजा पटेल की भी ट्रेन हादसे में मौत हो चुकी है। जबकि 20 लोग घायल हैं। सभी जख्मी ओडिशा के कटक स्थित विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत है।

जख्मी में मृतक का छोटा भाई दिल अंसारी, शंभू प्रसाद सिंह का पुत्र आशीष कुमार, छठु ठाकुर का पुत्र चुमन ठाकुर, मदन सिंह का पुत्र नीतीश कुमार, बैधनाथ सहनी का पुत्र राजा सहनी, लोभी सहनी का पुत्र संजीत कुमार व संग्रामपुर थाना के परसौना का नीतीश ठाकुर, हीरालाल साह का पुत्र मुकेश कुमार साह शामिल है। जख्मी आशीष ने बताया कि वे सब एक साथ मजदूरी करने चेन्नई जा रहे थे। इसी दौरान ट्रेन दुर्घटना में उक्त हादसा हुआ है। उसके साथी मजदूर राज मोहम्मद की मौत हो चुकी है। अशोक ने बताया कि रेलवे द्वारा सभी जख्मी को 50 हजार से लेकर 2 लाख रुपये सहायता राशि दे दी गई है। उन्होंने बताया कि जख्मी मुकेश, शत्रुघ्न को 50-50 हजार रुपये व चुमन कुमार ठाकुर, नितेश कुमार व दिल अंसारी को 2-2 लाख रुपये का चेक रेलवे ने दिया है। जख्मी युवकों ने हिंदुस्तान को फोन पर बताया कि यहां के ग्रामीण व प्रशासन ने बहुत अच्छा व्यवस्था व सहयोग किया है। यदि समय पर प्रशासन इलाज नहीं कराता तो मरने वाले की संख्या और बढ़ सकती थी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।