ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार मोतिहारीरेल मिट्टी भराई कार्य को रोका

रेल मिट्टी भराई कार्य को रोका

कोटवा, नि.सं.। सुगौली - हाजीपुर रेल लाइन के लिए प्रखंड के जसौली पंचायत में

रेल मिट्टी भराई कार्य को रोका
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSat, 04 Mar 2023 12:10 AM
ऐप पर पढ़ें

कोटवा, नि.सं.। सुगौली - हाजीपुर रेल लाइन के लिए प्रखंड के जसौली पंचायत में भूमि अधिग्रहण कर बिना भुगतान के मिट्टी भराई का कार्य कराया जा रहा है। इसका विरोध करते हुए शुक्रवार को दर्जनों किसानों द्वारा कार्य स्थल पर अनशन शुरू कर दिया है।

अनशन पर बैठे किसानों सईदुल्लाह, कयामुद्दीन, मो. इशहाक, अबुल खालिक, बाबूलाल साह, सुरेंद्र बैठा, राजेंद्र बैठा, अब्दुल हमीदने बताया कि अधिकांश लोगों के पास जीवन - यापन करने के लिए थोड़ा - बहुत जो जमीन था उसे रेलवे लाइन के लिए अधिग्रहण कर लिया गया है। भूमि अधिगृहण करने के बावजूद किसानों को कोई भुगतान नहीं किया गया है। किसानों की मांग है कि पहले उनलोगों के जमीन का भुगतान किया जाए फिर कार्य शुरू किया जाय। सीओ निरंजन कुमार मिश्रा ने बताया कि जिन किसानों का एलपीसी बन गया उसको जिला में भेज दिया गया है।साथ ही जिनका नही बना है वैसे किसान ऑन लाइन आवेदन कर अपना एलपीसी बनवा ले। उसके बाद किसानों का भुगतान कर दिया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।