ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार मोतिहारीट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

सुगौली। निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बेलवतिया रघुनाथपुर सड़क में शीतलपुर रेलवे ढाला के करीब...

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSun, 02 Jul 2023 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

सुगौली। निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बेलवतिया रघुनाथपुर सड़क में शीतलपुर रेलवे ढाला के करीब एक युवक का दो भाग में कटा शव व क्षतिग्रस्त बाइक पुलिस ने बरामद किया।

शव की पहचान मुसला गांव के पुकार सहनी का पुत्र रवि कुमार सहनी (20) के रूप में की गयी है। शनिवार की रात्रि किसी ट्रेन के चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल से शव व क्षतिग्रस्त बाइक बरामद किया। मृतक का चचेरा भाई मुन्ना सहनी ने शव की पहचान की । मृतक का पिता बाहर कमाने गये हंै। मृतक का दो छोटा भाई है। उसने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

घटना स्थल से ही पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के समक्ष मृतक के चचेरे भाई मुन्ना सहनी की ज़बाबदेही पर शव व बाइक परिजन को सुपुर्द कर दिया । पुष्टि थानाध्यक्ष धरंजय शर्मा ने करते हुए बताया कि मृतक के परिजन द्वारा घटना स्थल पर ही लिखित देते हुए पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया गया। जिससे शव व बाइक परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। गौरतलब है किउक्त रेलवे लाइन को पार करने

के क्रम में यह पहली घटना नहीं है। उक्त स्थल पर लगातार घटनाएं होती रहती है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।