ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार मोतिहारीस्टेशन पर चलाया जांच अभियान

स्टेशन पर चलाया जांच अभियान

रक्सौल। शनिवार को होने वाले लोस चुनाव के लिए शुक्रवार रेल सुरक्षा बल व रेल

स्टेशन पर चलाया जांच अभियान
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीFri, 24 May 2024 11:45 PM
ऐप पर पढ़ें

रक्सौल। शनिवार को होने वाले लोस चुनाव के लिए शुक्रवार रेल सुरक्षा बल व रेल पुलिस ने स्टेशन पर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। आरपीएफ पोस्ट कमांडर इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि स्वान दस्ते ने चेकिंग की है। यात्रियों के समान की तलाशी ली गयी। ताकि चुनाव प्रभावित करने के लिये विस्फोटक पदार्थ, हथियार व अन्य घातक वस्तुओं का उपयोग नहीं किया जा सके।
इस दौरान स्टेशन प्लेटफार्म, पार्सल, प्रतीक्षालय, सरकुलेटिंग एरिया के साथ यहां से खुलने वाली सभी ट्रेन की सघन चेकिंग की गयी। स्टेशन पर मौजूद संदिग्ध लोगों का भौतिक सत्यापन करके एक-एक सामान की चेकिंग की गयी। इसके साथ पूरे स्टेशन परिसर को हाई पावर सीसीटीवी कैमरा से कवर करके कड़ी नजर रखी जा रही है व हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। भारत नेपाल सीमा की संवेदनशील व बॉर्डर पर लगातार नजर रखी जा रही है।

चीनी गतिविधि को देखते हुए चुनाव की सुरक्षा को ले पुलिस, एसएसबी, आरपीएफ गंभीर है। सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसको लेकर कई लेयर पर सुरक्षा इंतजाम किये गये हंै। बॉर्डर ईलाके में लगातार अर्द्धसैनिक बल का गश्त कराया जा रहा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।