ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार मोतिहारीचोरी के रेल सामान के साथ धराया

चोरी के रेल सामान के साथ धराया

रक्सौल, हिसं। रक्सौल आरपीएफ की टीम ने विजिलेंस इंस्पेक्टर अजय कुमार चौधरी के...

चोरी के रेल सामान के साथ धराया
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीMon, 03 Jul 2023 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

रक्सौल, हिसं। रक्सौल आरपीएफ की टीम ने विजिलेंस इंस्पेक्टर अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में कोड़ीहार भेलाही नहर सड़क के पास विवेक ट्रेडर्स नामक कबाड़ी दुकान पर छापेमारी करके चोरी के रेल सामान बरामद करके दुकान मालिक राकेश कुमार को गिरफ्तार किया। इसकी पुष्टि रविवार को आरपीएफ पोस्ट कमांडर इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप ने की।

उन्होंने बताया कि गुप्त इनपुट पर यह छापेमारी की गई। जब चोरी के रेल सामान की खरीदारी करके बाहर भेजने की तैयारी की जा रही थी। आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची व दुकान की घेराबंदी करके तलाशी ली। तलाशी के दौरान कबाड़ में रेल ब्रेक ब्लॉक, ब्रेक सू, पेंडोल क्लिप, रेलवे टाईवार, सीबांड, इलेक्ट्रिक लोहे का ब्रेकट व रेलवे का बोल्ट पाया गया।इस सम्बन्ध में दुकानदार ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और न कोई वैध कागजात प्रस्तुत किया। चोरी के रेल सामान के साथ दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया। जब्ती सूची तैयार कर गिरफ्तार कबाड़ी दुकानदार को आरपीएफ पोस्ट लाया गया। पोस्ट कमांडर इंस्पेक्टर बताया कि केस दर्ज करके बरामद सामान जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार कबाड़ी दुकानदार को बेतिया रेल न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी टीम में एएसआई ज्ञानेश्वर मुर्मू, हमराह प्रधान आरक्षी सुधीर कुमार, उमेश यादव, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार मिश्रा, एएसआई विनोद कुमार शामिल थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।