ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार लखीसरायलंबी दूरी की ट्रेनों में चल रही लंबी वेटिंग, यात्री परेशान

लंबी दूरी की ट्रेनों में चल रही लंबी वेटिंग, यात्री परेशान

यदि आप को दिल्ली, पंजाब, सूरत और मुंबई या किसी लंबी यात्रा पर जाना हो तो तत्काल में टिकट की व्यवस्था करें। सामान्य में ट्रेनों में बर्थ नहीं मिलेगा। तत्काल टिकट के लिए भी काफी मशक्कत करनी होगी।...

लंबी दूरी की ट्रेनों में चल रही लंबी वेटिंग, यात्री परेशान
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायThu, 25 Oct 2018 12:35 AM
ऐप पर पढ़ें

यदि आप को दिल्ली, पंजाब, सूरत और मुंबई या किसी लंबी यात्रा पर जाना हो तो तत्काल में टिकट की व्यवस्था करें। सामान्य में ट्रेनों में बर्थ नहीं मिलेगा। तत्काल टिकट के लिए भी काफी मशक्कत करनी होगी। दुर्गा पूजा के बाद की तिथि में लंबी दूरी की अप ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। किऊल आरक्षण कार्यलय के मुताविक दुर्गापूजा दीपावली एवं छठ के बाद ही ट्रेनों में बर्थ की सामान्य स्थिति होने के आसार है। दुर्गा पूजा के पहले तक ट्रेनों में बर्थ उपलब्ध थी, लेकिन 25 अक्टूबर से 31 अक्तूबर तक लंबी दूरी की किसी भी ट्रेन में बर्थ खाली नहीं है। अभी डाउन दिशा से लंबी दूरी की ट्रनों में बर्थ के लिए मरामारी चल रही है। दिल्लीजाने वाली अप ट्रेनों में नवंबर में भी बर्थ मिलना मुश्किल हो रहा है। किऊल होकर मुंबई के लिए तीन ट्रेनें, जबकि सूरत जाने के लिए महज एक ट्रेन है। मुंबई के लिए सप्ताह मेंपांच दिन एवं सूरत के लिए सप्ताह में दो दिन ट्रेन है।