ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार खगड़ियाचार घंटे विलंब से चली सीमांचल सुपरफास्ट ट्रेन

चार घंटे विलंब से चली सीमांचल सुपरफास्ट ट्रेन

आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी जाने वाली 12488 डाउन सीमांचल सुपरफास्ट ट्रेन रविवार को अपनी निर्धारित समय से चार घंटे से अधिक लेट...

चार घंटे विलंब से चली सीमांचल सुपरफास्ट ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,खगडि़याSun, 01 Mar 2020 11:57 PM
ऐप पर पढ़ें

आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी जाने वाली 12488 डाउन सीमांचल सुपरफास्ट ट्रेन रविवार को अपनी निर्धारित समय से चार घंटे से अधिक लेट चली।

वही डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली 15909 अप अवध-असम एक्सप्रेस तथा उदयपुर से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली 19601 डाउन एक्सप्रेस ट्रेन दो-दो घंटे देरी से चली। जबकि आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जाने वाली 12506 डाउन नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस व अगरतला से हबीबगंज जाने वाली 01666 डाउन एक्सप्रेस ट्रेन एक-एक घंटा विलंब से चली। कटिहार-टाटा नगर टाटालिंक एक्सप्रेस, समस्तीपुर-कटिहार मेमू ट्रेन, अमृतसर से कटिहार जाने वाली अम्रपाली एक्सप्रेस, अमृतसर से सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनें भी अपनी निर्धारित समय से विलंब से चली। जिससे यात्री खासा परेशान रहे।

ब्लॉक लेकर दूसरे दिन भी ट्रैक किया दुरुस्त : खगड़िया-मानसी रेलखंड पर इनदिनों लगातार ब्लॉक लेकर डाउन लाइन को दुरुस्त किया जा रहा है। रविवार को भी एक घंटा ब्लॉक लेकर ट्रैक में गिट्टी पैकिंग आदि का काम किया गया। वही अप लाइन पर परिचालन सामान्य रहा। अधिकारियों ने बताया कि काम लगातार जारी है।