ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार जमुईडेढ़ से दो गुना करनी पड़ रही पानी की आपूर्ति

डेढ़ से दो गुना करनी पड़ रही पानी की आपूर्ति

अलीगंज ,चंद्रदीप, आढ़ा, मिर्जागंज सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में जार के पानी का आपूर्ति डेढ़ से दो गुना बढ़ गया है। भीषण गर्मी होने के कारण उपभोक्ताओं...

डेढ़ से दो गुना करनी पड़ रही पानी की आपूर्ति
हिन्दुस्तान टीम,जमुईFri, 05 Apr 2024 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें

अलीगंज। निज संवाददाता
अलीगंज ,चंद्रदीप, आढ़ा, मिर्जागंज सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में जार के पानी का आपूर्ति डेढ़ से दो गुना बढ़ गया है। भीषण गर्मी होने के कारण उपभोक्ताओं को समय पर पानी मिले इसके लिए आरओ वाटर संचालक,दिन-रात पानी को चिल्ड कर लोगों के यहां आपूर्ति कर रहे हैं। पानी की खपत बढ़ने का कारण अधिकांश गांवों में पानी की कमी तथा बिजली की समस्या है। बिजली की आंख मिचौनी से भी लोग परेशान है। इसलिए ठंड पानी मिल पाना भी मुश्किल हो रहा है। अलीगंज, धमौल, आढ़ा, मिर्जागंज में सभी मिलाकर एक दर्जन से अधिक मिनरल वाटर प्लांट लगाया गया है। प्रत्येक क्षमता की दो सौ से तीन सौ जार है। जार की कीमत 20 से 30 रुपये है। ऐसे में कई परिवारों को गर्मी की वजह से अधिक आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।