ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार भागलपुरसंविदा श्रमिक की मौत के विरोध में ग्रामीणों ने एमजीआर किया जाम

संविदा श्रमिक की मौत के विरोध में ग्रामीणों ने एमजीआर किया जाम

कहलगांव। निज प्रतिनिधि एनटीपीसी के कोयला हॉपर में काम करनेवाले संविदा श्रमिक की मौत...

संविदा श्रमिक की मौत के विरोध में ग्रामीणों ने एमजीआर किया जाम
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSat, 17 Jul 2021 04:21 AM
ऐप पर पढ़ें

कहलगांव। निज प्रतिनिधि

एनटीपीसी के कोयला हॉपर में काम करनेवाले संविदा श्रमिक की मौत को लेकर ग्रामीणों ने परियोजना के मेरी गो राउंड रेल सिस्टम को नारायणपुर गांव के पास जाम कर दिया। शुक्रवार सुबह नौ से 11 बजे तक एमजीआर जाम कर दिये जाने के कारण परियोजना का कोयला ढुलाई करीब दो घंटे तक बाधित रही। ग्रामीण व मृतक के परिजन मुआवजा की मांग कर रहे थे।

बताया गया कि संविदा श्रमिक कहलगांव थाना क्षेत्र के कुमरसाही गांव के सुरेन्द्र मंडल (35) गुरुवार को ड्यूटी करने के बाद साइकिल से घर लौट रहा था कि किसी तरह फिसलकर सड़क पर गिर गया और गंभीर तौर पर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिये भागलपुर ले जाया गया। जहां देर रात उसकी मौत हो गई। शुक्रवार सुबह परिजनों तथा ग्रामीणों ने शव के साथ रेल ट्रैक को जाम कर दिया। आखिरकार वार्ता के बाद संवेदक द्वारा एक लाख 75 हजार रुपये का चेक और अंतिम संस्कार के लिये 15 हजार रुपये नकद दिये। उसके बाद चक्का जाम आंदोलन समाप्त हुआ और कोयला रैक का परिचालन सुचारू हुआ।