ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार भागलपुरराघोपुर फारबिसगंज के बीच ट्रेन दौड़ने के बाद एक बार फिर रेलवे बाजार होंगे गुलजार

राघोपुर फारबिसगंज के बीच ट्रेन दौड़ने के बाद एक बार फिर रेलवे बाजार होंगे गुलजार

राघोपुर, एक संवाददाता। राघोपुर-फारबिसगंज रेलखंड पर तकरीबन 15 साल बाद एक बार फिर...

राघोपुर फारबिसगंज के बीच ट्रेन दौड़ने के बाद एक बार फिर रेलवे बाजार होंगे गुलजार
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरFri, 01 Mar 2024 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

राघोपुर, एक संवाददाता।
राघोपुर-फारबिसगंज रेलखंड पर तकरीबन 15 साल बाद एक बार फिर ट्रेन दौड़ने को लेकर तैयार है। शनिवार को बेगूसराय में आयोजित कार्यक्रम के जरिए पीएम नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राघोपुर-फारबिसगंज रेलखंड पर ट्रेन परिचालन को लेकर हरी झंडी दिखाएंगे। इसको लेकर लोगों के बीच उत्साह का माहौल है। शुक्रवार को मुकेश कुमार, अजीत कुमार, विमल कुमार, मोहन कुमार, कृष्ण कुमार, दिनेश कुमार आदि ने बताया कि राघोपुर से फारबिसगंज के बीच कुसहा त्रासदी के बाद से ट्रेन बंद हो गया था। इसके बाद बड़ी रेल लाइन निर्माण के लिए साल 2012 में मेगा ब्लॉक लिया गया। इसके बाद लोग इस रेलखंड पर ट्रेन दौड़ने की आस लगाए बैठे थे। अब एक बार फिर ट्रेन दौड़ने से राघोपुर, ललितग्राम, प्रतापगंज, छातापुर, नरपतगंज स्टेशनों का बाजार गुलजार हो जाएगा। हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।

वहीं राघोपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर

एमपी दिलेश्वर कामत बेगूसराय में आयोजित पीएम नरेन्द्र मोदी के लाइव कार्यक्रम से जुड़ेंगे। वहीं इसको लेकर स्टेशन को भव्य रूप से सजाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। एमपी दिलेश्वर कामत ने कहा कि सहरसा से फारबिसगंज ट्रेन परिचालन शुरू होने से हर वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा। वहीं इस रूट पर पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों का बाजार एक बार फिर गुलजार हो जाएगा। लोगों को रोजगार के कई अवसर मिलेंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।