ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहा नरकटियागंज में दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल- बाल बची मालगाड़ी  

नरकटियागंज में दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल- बाल बची मालगाड़ी  

Child wreckage carriage due to crash in Narkatiaganj 



नरकटियागंज में दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल- बाल बची मालगाड़ी

 
हिन्दुस्तान टीम,बगहाThu, 02 Aug 2018 04:38 PM
ऐप पर पढ़ें

जंक्शन के लाइन संख्या 3 पर खड़ी होने के क्रम में बेतिया की ओर से आ रही एक अप बीसीएन एच एल (मालगाड़ी) का गेट वाटर हाईडरेंट पाइप के ब्रांच पाइप से टकरा गई। घटना गुरुवार की सुबह करीब 5:40 बजे की है। हालांकि यह महज संयोग रहा कि गाड़ी की गति तेज नहीं थी अन्यथा एक बड़ा रेल हादसा हो सकता था। मालगाड़ी  के दरवाजे से वाटर हाईडरेंट पाइप के टकराने के कारण वाटर हाईडरेंट का ब्रांच पाइप उखड़ गया ओर तीव्र गति से पानी जमीन पर गिरने लगा। जंक्शन के कैरेज एंड बैगन इंचार्ज महादेव सिंह ने बताया कि मालगाड़ी के  कुल आठ बोगियों का दरवाजा दोनों तरफ से खुला था। इसी वजह से मालगाड़ी का गेट वाटर हाईडरेंट पाइप से टकरा गई। जंक्शन प्रबंधक लालबाबू राउत ने बताया कि मालगाड़ी का दरवाजा व वाटर हाईडरेंट पाइप के ठीक होने के बाद मालगाड़ी को करीब तीन घंटे बाद 9 :35 बजे आगे की ओर रवाना किया गया।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें