ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वररेलमार्ग के निर्माण को क्रमिक अनशन पर बैठीं महिलाएं

रेलमार्ग के निर्माण को क्रमिक अनशन पर बैठीं महिलाएं

महिलाओं ने सरकार को सुनाई खरी-खरी

रेलमार्ग के निर्माण को क्रमिक अनशन पर बैठीं महिलाएं
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरMon, 20 Aug 2018 07:44 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलमार्ग निर्माण की मांग को लेकर संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन जारी रहा। आंदोलनकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा वे रेलमार्ग निर्माण करवाकर ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र रेलमार्ग का निर्माण नहीं हुआ तो दिल्ली में दस्तक दी जाएगी।

बागेश्वर टनकपुर रेलमार्ग निर्माण की मांग को संघर्ष समिति का सोमवार को भी क्रमिक अनशन जारी रहा। क्रमिक अनशन में आज शोभा मिश्रा, लक्ष्मी किरमोलिया,नीमा दफौटी, सरस्वती गैलाकोटी, नीमा धपोला, लक्ष्मी धर्मशक्तू बैठीं। अनशन स्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने सामरिक महत्व के इस रेलमार्ग का निर्माण अतिशीघ्र करना चाहिए। इसके निर्माण से देश की सीमाएं सुरक्षित होंगी। जिसके कारण युद्व की स्थिति में सेना के मूवमेंट और असलहों को पहुंचाने में मदद मिलेगी। पड़ोसी देश चीन अपनी सीमाओं में रेल यातायात की सुविधाओं को बहाल कर भारत को घेरने का प्रयास कर रहा है। जिससे आने वाले समय में भारत की सुरक्षा को खतरा पैदा होगा। वहीं, केंद्र सरकार वर्षों पुरानी रेलमार्ग की मांग को नजर अंदाज कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र केंद्र सरकार ने रेलमार्ग का निर्माण नहीं किया तो आंदोलनकारी दिल्ली में दस्तक देंगे। सभा की अध्यक्षता नीमा दफौटी और संचालन खड़कराम आर्य ने किया। इस मौके पर हयात सिंह मेहता, गोविंद भंडारी, डुंगर सिंह, महेंद्र पिल्ख्वाल, पार्वती पांडेय, केशवानंद जोशी, गिरीश पाठक मौजूद रहे।