ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीसीसीटीवी कैमरा बताएगा बुकिंग काउंटर खुला है कि बंद

सीसीटीवी कैमरा बताएगा बुकिंग काउंटर खुला है कि बंद

उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक एसके सपरा ने कहा कि यार्ड रीमॉडलिंग कार्य में तेजी लाई...

सीसीटीवी कैमरा बताएगा बुकिंग काउंटर खुला है कि बंद
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीThu, 10 Nov 2022 03:00 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक एसके सपरा ने कहा कि यार्ड रीमॉडलिंग कार्य में तेजी लाई जाएगी। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए नए यात्री हाल में बैगेज स्कैनर, सीसी कैमरे और ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे। बुकिंग काउंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि काउंटरों पर नजर रखी जा सके।

डीआरएम गुरुवार दोपहर कैन्ट स्टेशन स्थित डायरेक्टर कक्ष में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कैन्ट स्टेशन पर चल रहे रीमॉडलिंग कार्य के तहत निर्धारित अवधि (14 नवम्बर) तक प्लेटफार्म नम्बर 3 से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। वहीं, प्लेटफार्म संख्या 4 पर कार्य चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन तीसरे फुट ओवरब्रिज का कार्य जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। मेजर अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट के तहत काशी स्टेशन का टेक्नो फिजिबिलिटी सर्वे चल रहा है। इसकी डीपीआर नवम्बर तक तैयार हो जाएगी। इसको तीन पार्ट (स्टेशन, पुल और ट्रैक या यार्ड रीमॉडलिंग) में बांटकर तैयार कराया जा रहा है। काशी स्टेशन को सिटी सेंटर की तरह विकसित किया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।