ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजएक दिन निरस्त के बाद अब ट्रैक पर आएगी विभूति एक्सप्रेस

एक दिन निरस्त के बाद अब ट्रैक पर आएगी विभूति एक्सप्रेस

प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन से हावड़ा जाने वाली विभूति एक्सप्रेस की लेटलतीफी बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को विभूति एक्सप्रेस 24 घंटे तो गुरुवार को...

एक दिन निरस्त के बाद अब ट्रैक पर आएगी विभूति एक्सप्रेस
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजFri, 29 Sep 2023 10:50 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन से हावड़ा जाने वाली विभूति एक्सप्रेस की लेटलतीफी बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को विभूति एक्सप्रेस 24 घंटे तो गुरुवार को 27 घंटे की देरी से आई। ऐसे में रेलवे ने अब 28 सितंबर वाली विभूति एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया। पिछले कई दिनों से विभूति कई कई घंटे लेट आ रही है। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही हे। रेलवे अफसरों का कहना है कि गुरुवार की विभूति एक्सप्रेस को निरस्त किए जाने से अब शुक्रवार से विभूति एक्सप्रेस समय पर चलने लगेगी। वाराणसी, दानापुर समेत अन्य स्टेशनों पर यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य चल रहा है। लंबे रूट पर ट्रैक पर भी निर्माण चल रहा है। इसी वजह से विभूति समेत कई ट्रेनें रोक-रोक कर चलाई जा रही हैं। विभूति एक्सप्रेस पिछले कुछ दिनों से लेट पहुंच रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।