ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजट्रेन यात्रियों को लूटने वाले दो गिरफ्तार

ट्रेन यात्रियों को लूटने वाले दो गिरफ्तार

रामबाग रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से ट्रेनों में लूटा गया सामान बरामद किया...

ट्रेन यात्रियों को लूटने वाले दो गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजFri, 15 Oct 2021 03:20 AM
ऐप पर पढ़ें

रामबाग रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से ट्रेनों में लूटा गया सामान बरामद किया है। बदमाश रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर यात्री को लूटने की तैयारी में थे तभी रेलवे पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पकड़े गए बदमाश कौशाम्बी और चंदौली के रहने वाले हैं। पूछताछ में शातिरों ने कई घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है।

रामबाग रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की टीमें गश्त पर थीं तभी दो संदिग्ध युवक एक यात्री का पीछा करते हुए दिखे। पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर दोनों को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाश राकेश कुमार निषाद निवासी तिवारी का पुरवा, थाना महेवाघाट कौशाम्बी और हाफिजुर्रहमान निवासी दुलहीपुर चंदौली हैं। दोनों के पास से ट्रेन यात्रियों से लूटे गए दो महंगे मोबाइल, तीन हजार रुपये और चोरी के अन्य सामान बरामद हुए। पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस को बताया कि चलती ट्रेनों और प्लेटफार्म पर यात्रियों का सामान लूट लेते हैं। मौका न मिलने पर नशीला पदार्थ खिलाकर वारदात अंजाम देते हैं। गिरफ्तारी में दरोगा लल्लन सिंह यादव, अमरजीत यादव, नीरज सिंह, शोएब अहमद, आरपीएफ के मुकेश कुमार शामिल रहे हैं।