ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजरेलवे के ब्लॉक, पुलों, स्टेशनों पर निर्माण की विशेष निगरानी

रेलवे के ब्लॉक, पुलों, स्टेशनों पर निर्माण की विशेष निगरानी

ओडिशा के बालासोर में भीषण रेल हादसे के बाद सुरक्षा इंतजामों को लेकर रेलवे पर सवाल खड़े होने लगे हैं। ऐसे में उत्तर मध्य रेलवे भी अलर्ट पर...

रेलवे के ब्लॉक, पुलों, स्टेशनों पर निर्माण की विशेष निगरानी
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजWed, 07 Jun 2023 10:40 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। ओडिशा के बालासोर में भीषण रेल हादसे के बाद सुरक्षा इंतजामों को लेकर रेलवे पर सवाल खड़े होने लगे हैं। ऐसे में उत्तर मध्य रेलवे भी अलर्ट पर है। इन दिनों एनसीआर के तीनों मंडल प्रयागराज, आगरा और झांसी में रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास, तीसरी और चौथी लाइन का ट्रैक बिछाने, ब्लॉक लेकर ओवर ब्रिजों की चौड़ाई बढ़ाने समेत बहुत सारे काम चल रहे हैं। इन दिनों कोई भी हादसा रेलवे की भारी किरकिरी का सबब बन सकता है। यही वजह है कि उत्तर मध्य रेलवे के जीएम सतीश कुमार ने हर निर्माण कार्य के मद्देनजर 24 घंटे निगरानी करने वाली मॉनीटरिंग टीम बना दी है। यह टीमें अपनी निगरानी में कार्य देख रही हैं ताकि कहीं भी छोटी से छोटी लापरवाही न हो सके। प्रयागराज जंक्शन का पूनर्विकास चल रहा है। निरंजन डॉट पुल पर नया ट्रैक बिछने की वजह से ब्लॉक लिया गया है। साथ ही प्लेटफार्म नंबर चार पर कार्य चल रहा है जिसकी वजह से ट्रेनें शिफ्ट की गई हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।