ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजएक साथ छह घायलों से ट्रामा सेंटर में अफरातफरी

एक साथ छह घायलों से ट्रामा सेंटर में अफरातफरी

रविवार को तपती दोपहरी में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कई सड़क दुर्घटनाएं हुईं। दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल छह लोग एक घंटे के अंतराल में इलाज...

एक साथ छह घायलों से ट्रामा सेंटर में अफरातफरी
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजSun, 05 May 2024 08:15 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को तपती दोपहरी में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कई सड़क दुर्घटनाएं हुईं। दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल छह लोग एक घंटे के अंतराल में इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचे। पहले तो घायलों को एंबुलेंस से स्ट्रेचर पर उतार कर ट्रामा सेंटर के अंदर लाने में काफी दिक्क्त हुई। क्योंकि ट्रामा सेंटर के गेट के सामने केबल बिछाने के लिए सुबह ही मजदूरों ने गड्ढा खोद दिया था। इसलिए एबुंलेंस से घायलों को किसी तरह उठाकर स्ट्रेचर पर रखा। ट्रामा सेंटर में सात बेड पर पहले से मरीजों का इलाज चल रहा था। इस बीच दोपहर एक से दो बजे के बीच छह घायल इलाज के लिए लाए गए। बेड खाली न होने के कारण स्ट्रेचर पर ही डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी रही। घायलों के रक्त को रोकने और ड्रेसिंग करने के लिए रुई, पट्टी तक कम पड़ने लगे। वार्ड ब्वॉय ने दूसरे वार्ड से रुई, पट्टी का इंतजाम किया। 108 एंबुलेंस नंबर यूपी 32, ईजी 4999 के पायलट संदीप कुमार और ईएमटी अनुज कुमार ने शास्त्री पुल पर घायल युवक का प्राथमिक उपचार करके ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। करछना के अनूप, झूंसी के विमलेश, अजुहा कौशाम्बी के पप्पू की स्थिति गंभीर रही।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।