ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजवैष्णो धाम जाने वालों को राहत, चलती रहेगी उधमपुर एक्सप्रेस

वैष्णो धाम जाने वालों को राहत, चलती रहेगी उधमपुर एक्सप्रेस

प्रयागराज से वैष्णो देवी धाम के दर्शन को जाने वालों के लिए राहत भरी खबर

वैष्णो धाम जाने वालों को राहत, चलती रहेगी उधमपुर एक्सप्रेस
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजFri, 19 Nov 2021 03:31 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज से वैष्णो देवी धाम के दर्शन को जाने वालों के लिए राहत भरी खबर है। प्रयागराज के ज्यादातर यात्री वैष्णो देवी दर्शन के लिए उधमपुर एक्सप्रेस ही पकड़ते हैं। यही वजह है कि इस ट्रेन में खासी भीड़ होती है। यात्रियों की भीड़ देखते हुए रेलवे ने प्रयागराज-उधमपुर एक्सप्रेस का संचालन जारी रखने का फैसला किया है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। पहले इस ट्रेन का संचालन 29 मार्च तक ही करने का फैसला हुआ था। अब ट्रेनों से विशेष दर्जा खत्म होने के बाद रेलवे ने इसका विस्तार अगले आदेश तक दोनों तरफ से बढ़ा दिया है। उधमपुर एक्सप्रेस प्रयागराज जंक्शन से शाम चार बजे छूटती है। अगले दिन 11:20 बजे जम्मू एवं 12:45 बजे उधमपुर पहुंचती है। वापसी में यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार और रविवार को उधमपुर से चलती है।