ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजराष्ट्रीय ग्रिड से जुड़ा डीएसए सब स्टेशन, पांच करोड़ की बचत

राष्ट्रीय ग्रिड से जुड़ा डीएसए सब स्टेशन, पांच करोड़ की बचत

उत्तर मध्य रेलवे यात्रियों की सुविधाओं के साथ ही ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में भी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। ऊर्जा व्यय को कम करने के क्षेत्र में...

राष्ट्रीय ग्रिड से जुड़ा डीएसए सब स्टेशन, पांच करोड़ की बचत
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजSat, 11 Feb 2023 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे यात्रियों की सुविधाओं के साथ ही ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में भी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। ऊर्जा व्यय को कम करने के क्षेत्र में एक अहम कदम उठाते हुए प्रयागराज मंडल की टीम ने शनिवार को डीएसए में स्थापित 33/11 केवी सब स्टेशन को ओपन एक्सेस के माध्यम से राष्ट्रीय ग्रिड से जोड़ दिया है। इस कार्य के होने से जो बिजली 10.5 रुपये प्रति यूनिट की लागत पर ली जाती थी, वह अब घटकर लगभग 5.5 रुपये प्रति यूनिट हो जाएगी। इससे लगभग पांच करोड़ रुपये रेल राजस्व की वार्षिक बचत होने की संभावना है। साथ ही साथ किसी भी प्रकार की समस्या को तत्काल दूर किया जा सकेगा। राष्ट्रीय ग्रिड से जुड़ने वाला डीएसए सब स्टेशन उत्तर मध्य रेलवे में पहला और उत्तर प्रदेश में ऐसा चौथा सबस्टेशन बन गया है, जो सीधे राष्ट्रीय ग्रिड से जुड़ा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।