ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजकई ट्रेनों का निरस्तीकरण बढ़ा, कई रोकी जाएंगी

कई ट्रेनों का निरस्तीकरण बढ़ा, कई रोकी जाएंगी

प्रयागराज मंडल के चोपन-चुनार रेलखंड के चुर्क स्टेशन पर हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से कई ट्रेनों का निरस्तीकरण बढ़ा दिया गया है। उत्तर मध्य...

कई ट्रेनों का निरस्तीकरण बढ़ा, कई रोकी जाएंगी
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजSun, 28 Aug 2022 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। प्रयागराज मंडल के चोपन-चुनार रेलखंड के चुर्क स्टेशन पर हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से कई ट्रेनों का निरस्तीकरण बढ़ा दिया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ डॉ. शिवम शर्मा के मुताबिक, कई ट्रेनों का निरस्तीकरण 28 अगस्त था जिसे बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दिया गया है। इसी प्रकार कानपुर सेंट्रल-लखनऊ खंड के मानक नगर स्टेशन पर हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों को स्टेशनों पर रोक-रोक कर चलाया जाएगा। गाड़ी संख्या 13345 वाराणसी-सिंगरौली का निरस्तीकरण अभी तक 24, 28, 29 अगस्त तक था। अब 30 एवं 31 अगस्त को भी निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 13346 सिंगरौली-वाराणसी 25, 29, 30, 31 अगस्त तक निरस्त कर दी गई है। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 11079 लोकमान्य तिलक (ट.)-गोरखपुर कानपुर सेंट्रल से एक घंटे की देरी से एक सितंबर को चलेगी। ट्रेन नंबर 15065 गोरखपुर-पनवेल गोरखपुर से दो घंटे की देरी से 28, 29, 30 अगस्त और एक व दो सितंबर को चलेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।