ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजदवा की दुकान से नकदी उड़ाने वाला 'ग्राहक' गिरफ्तार

दवा की दुकान से नकदी उड़ाने वाला 'ग्राहक' गिरफ्तार

अलोपीबाग में ग्राहक बन कर दवा की दुकान से नकदी उड़ाने वाले एक आरोपी को दारागंज पुलिस ने पकड़ लिया है। नाबालिग आरोपी के पास से 1380 रुपये बरामद हुए...

दवा की दुकान से नकदी उड़ाने वाला 'ग्राहक' गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजMon, 08 Apr 2024 07:45 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज, संवाददाता।
अलोपीबाग में ग्राहक बन कर दवा की दुकान से नकदी उड़ाने वाले एक आरोपी को दारागंज पुलिस ने पकड़ लिया है। नाबालिग आरोपी के पास से 1380 रुपये बरामद हुए हैं।

अलोपीबाग निवासी संजीव हांडा की आकाश फार्मेसी के नाम से दवा की दुकान है। पांच अप्रैल की रात लगभग पौने दस बजे तीन लड़के बाइक से ग्राहक बनकर पहुंचे और सामान मांगा। इसी दौरान एक ने गल्ले से लगभग 50 हजार रुपये निकाल लिए और भाग निकले। सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना साफ दिख रही थी। दारागंज पुलिस तहरीर पर चोरी का केस दर्ज कर जांच में जुटी थी। सूचना पर एक आरोपी को परेड मैदान से पकड़ा। फरार दो आरोपियों की तलाश में कई जगह छापेमारी की लेकिन सफलता नहीं मिली। दारागंज पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी इस तरह की कई वारदात को फूलपुर, प्रतापगढ़ आदि क्षेत्रों में अंजाम दे चुके हैं। अभी मुख्य आरोपी पकड़ में नहीं आए हैं। वे नाबालिग आरोपी को बहला कर वारदात में साथ रखते थे ताकि किसी को शक न हो।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।