ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरट्रेन में चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार

ट्रेन में चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार

मिर्जापुर, संवाददाता रेलवे स्टेशन व ट्रेन में चोरी करने वाले दो चोर को...

ट्रेन में चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरFri, 17 Feb 2023 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर, संवाददाता

रेलवे स्टेशन व ट्रेन में चोरी करने वाले दो चोर को रेलवे पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से चोरी के दो मोबाइल समेत 27 हजार रुपये का सामान बरामद हुआ।

जीआरपी प्रभारी संतोष कुमार सिंह व पोस्ट प्रभारी आरपीएफ दिनेश कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दिनेश कुमार आनन्द, पंकज राय, सुनील दुबे, उपनिरीक्षक संदीप कुमार, महताब खान की टीम स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2/3 पर स्थित पोस्ट आफिस के पास दो संदिग्ध व्यक्ति हैं। जो चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों संदिग्धों को धर दबोचा। उनके पास से चोरी के मोबाइल बरामद हुए।

पुलिस ने अभियुक्त बिहार के रोहतास के वार्ड नंबर 30 नील कोठी मदरसा के पास देहरी निवासी सत्येंद्र कुमार व बिहार के वार्ड नंबर चार गांधी नगर कोचस निवासी दिलीप सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त रेलवे स्टेशन व चलती ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ व लापरवाही का फायदा उठाकर मोबाइल व पर्स आदि सामान चुराते हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।