ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरचलती ट्रेन से गिरकर ठेकेदार की मौत

चलती ट्रेन से गिरकर ठेकेदार की मौत

मिर्जापुर, संवाददाता। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के परवा सुपंथा गांव के ठेकेदार की भदोही गोपीगंज...

चलती ट्रेन से गिरकर ठेकेदार की मौत
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरThu, 04 May 2023 12:10 AM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर, संवाददाता। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के परवा सुपंथा गांव के ठेकेदार की भदोही गोपीगंज में चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। ठेकेदार अपने परिवार के साथ अहमदाबाद से घर लौट रहा था। गांव निवासी 48 वर्षीय सुभाष विश्वकर्मा अहमदाबाद में ठेकेदारी के माध्यम से फर्नीचर का काम करता था। वह अपनी पत्नी शिवदेवी व बच्चों के साथ अहमदाबाद में रहता था। ठेकेदार के ससुराल जिगना के खैरा गांव में साले की लड़की की आठ मई को शादी थी। वह परिवार के साथ अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस ट्रेन से शादी में शामिल होने के लिए घर आ रहा था। मंगलवार की भोर ट्रेन गोपीगंज स्टेशन पर पहुंची। वह पत्नी व बच्चों के साथ ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतरा और उसके बाद बैग व अन्य सामान उतारने लगा। इसी ट्रेन चलने लगी। चलती ट्रेन से सामान उतारते समय अचानक सुभाष का पैर फिसल गया और वह पटरी पर गिर गया। ट्रेन से गिरकर वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। रेलवे पुलिस ने ट्रेन गुजरने के बाद जख्मी सुभाष को बाहर निकालकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। परिवार वाले वाराणसी ले गए। वाराणसी में ठेकेदार की मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर चले आए। सुभाष की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पहुंची विंध्याचल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक को दो पुत्र व एक पुत्री है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।