ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलखनऊ जंक्शन पर खुलेगा वीआईपी एसी वेटिंग हाल

लखनऊ जंक्शन पर खुलेगा वीआईपी एसी वेटिंग हाल

रेलवे यात्रियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए लखनऊ जंक्शन के प्लेटफॉर्म छह पर बंद वीआईपी एसी लाउंज खोलने जा रहा है। अप्रैल में एसी वेटिंग हाल के...

लखनऊ जंक्शन पर खुलेगा वीआईपी एसी वेटिंग हाल
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 17 Mar 2023 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे यात्रियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए लखनऊ जंक्शन के प्लेटफॉर्म छह पर बंद वीआईपी एसी लाउंज खोलने जा रहा है। अप्रैल में एसी वेटिंग हाल के लिए टेंडर मंगाए जाएंगे। मई पहले सप्ताह में लाउंज खोल दिया जाएगा। इससे भीषण गर्मी में यात्रियों को ट्रेन के इंतजार के लिए गर्मी में परेशान नहीं होना पड़ेगा। लखनऊ जंक्शन से रोजाना डेढ़ दर्जन ट्रेनें रवाना होती है। इनसे 20 से 25 हजार यात्री आवागमन करते हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कोविड के बाद इसे शुरू नहीं किया जा सका था। यात्रियों की सुविधा देखते हुए इसे जल्द शुरू कराएंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।